मेदिनीनगर. पलामू के सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पलामू में स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने की आवश्यकता है. एमएमसीएच परिसर स्थित ब्लड बैंक में रक्त की कमी हो गयी है. फिलहाल विभिन्न ग्रुपों के 375 यूनिट ब्लड ही उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि ब्लड बैंक में बी निगेटिव व एबी निगेटिव ग्रुप का रक्त उपलब्ध नहीं है. सीएस ने बताया कि ब्लड की कमी को दूर करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम किया जायेगा. राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में बगैर रिप्लेसमेंट के ही सभी जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पूर्व में ऐसा प्रावधान लागू किया गया था, किसी भी मरीज को ब्लड उपलब्ध कराने से पहले उनके सहयोगी को रक्तदान करना पड़ता था. सरकार की इस नीति से ब्लड बैंक में रक्त की उपलब्धता कम होना स्वाभाविक है. ब्लड बैंक में रक्त की कमी को दूर करने के लिए कारगर कदम उठाया जायेगा. जिले के सभी सीएचसी में नियमित रूप से रक्तदान शिविर लगाया जायेगा. इसके अलावा विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में ब्लड स्टोरेज संचालित करने पर विचार किया जा रहा है. सरकार से स्वीकृति मिलने पर इसे संचालित किया जायेगा. इस व्यवस्था के सफल होने पर सभी सीएचसी में भी ब्लड स्टोरेज की व्यवस्था किया जायेगा. सीएस ने बताया कि झारखंड स्थापना दिवस पर पलामू में 12 से 28 नवंबर तक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया जायेगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

