चैनपुर. प्रखंड के पनेरीबांध गांव में इस वर्ष पहली बार दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया. शिव शक्ति संघ दुर्गा पूजा कमेटी के तत्वावधान में सप्तमी के दिन आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ एसपी रीष्मा रमेशन ने मां दुर्गा की आरती कर किया. एसपी ने ग्रामीणों की एकजुटता और सहयोग की सराहना की. कहा कि सामूहिक आयोजन गांव की सामाजिक एकता और आस्था का प्रतीक है. उन्होंने पूजा समिति की पहल को सराहते हुए कहा कि इससे गांव का सांस्कृतिक माहौल और भी मजबूत होगा. पांकी विधायक डॉ शशि भूषण मेहता ने कहा कि धार्मिक आयोजनों से सामाजिक बंधन गहरे होते हैं. गांव के विकास की राह आसान होती है. पनेरीबांध को न्यू टाउनशिप एरिया घोषित करने की जानकारी देते हुए कहा कि यहां तेजी से विकास हो रहा है. उन्होंने मंदिर में कलश स्थापित करने की घोषणा की. एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम गांव की एकजुटता का प्रतीक हैं. ग्रामीणों ने इसे ऐतिहासिक क्षण बताते हुए हर साल दुर्गा पूजा का आयोजन करने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

