मेदिनीनगर. रोमन कैथोलिक के डालटनगंज धर्म प्रांत के सभी गिरिजाघरों में बुधवार को विशेष अनुष्ठान का आयोजन किया गया. स्थानीय स्टेशन रोड स्थित शांति की महारानी गिरिजा घर में राख बुध अनुष्ठान हुआ. इस दौरान विधि विधान से पूजा की गयी. फादर मार्टीन डिसूजा, फादर संजय गिद्ध, डीकन, एम्बोस नगेसिया सहित काफी संख्या में मसीही विश्वासी शामिल थे. इधर डालटनगंज धर्म प्रांत के विशप थियोडोर मस्करेनहस ने सुदूरवर्ती गांव मायापुर व गारू प्रखंड के मारोमार जंगल के बीच में बसा सुरकूमी गांव स्थित गिरिजाघर में आयोजित अनुष्ठान में हिस्सा लिया. विशप की देख-रेख में मिस्सा अनुष्ठान किया गया. विशप ने कहा कि राख बुध पूजन अनुष्ठान के साथ आज से हम सभी चालिसा काल में प्रवेश कर रहे हैं. यह काल हमसबों के लिए काफी महत्वपूर्ण है. इस दौरान हम सभी अपने अच्छाइयों व बुराइयों का आकलन सही तरीके से करेंगे. इसके अलावा बुराइयों का त्याग कर अच्छाइ के रास्ते पर चलने का संकल्प लेंगे. अनुष्ठान के दौरान विशप ने सभी मसीहियों के माथे पर राख लगाया. विशप ने कहा कि मांथे पर राख लगाने से यह एहसास होता है कि यह शरीर मिट्टी से बना है और एक दिन मिट्टी में ही मिल जायेगा. आत्मा अजर अमर व अविनाशी सत्ता है. इसकी पवित्रता व सुंदरता को बनाये रखने के लिए हम सबों को बुराई का त्याग कर अच्छाई के रास्ते पर दृढ़ता पूर्वक चलने की जरूरत है. विशप ने कहा कि चालीसा काल में हम सभी आपसी प्रेम भाईचारा, सहयोग, प्रार्थना और उपवास का जीवन व्यतीत करें. यह काल हमारे टूटे रिश्तों को जोड़ेगा. यदि हम सभी ईश्वर से दूरियां बना लिये हैं, तो यह काल हमें ईश्वर के नजदीक लायेगा. इसी तरह घर परिवार व समाज में बेहतर वातावरण तैयार करने में मदद मिलेगी. प्रभु यीशु से यही प्रार्थना करना चाहिए की समाज में सभी को इज्जत व समानता मिले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है