मेदिनीनगर.नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के तहत कृषि महाविद्यालय खोला जायेगा. इसके तहत एक सत्र में 50 छात्रों का नामांकन लिया जायेगा. इस संबंध में वीसी डॉ दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि इसके लिए जमीन खोजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसके लिए करीब 20 एकड़ जमीन की आवश्यकता होगी. कहा कि जमीन उपलब्ध होने तक विश्वविद्यालय में बने भवन में कृषि महाविद्यालय की कक्षा शुरू की जायेगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा जा रहा है. वीसी डा सिंह ने कहा कि कोशिश की जा रही है कि कृषि महाविद्यालय के लिए जमीन ऐसी जगह पर हो, जहां से नदी नजदीक हो. कृषि महाविद्यालय में 25 असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर कृषि संकाय में रहेगा. उन्होंने बताया कि 25 सीट में झारखंड के स्थानीय बच्चों का नामांकन लिया जायेगा. जबकि 25 पेड सीट होगी. उसमें पूरे देश में कहीं से भी छात्र इसमें नामांकन ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि पेड सीट के लिए करीब डेढ़ लाख रुपये चार्ज किया जायेगा. कहा कि पेड सीट से उपलब्ध पैसा विश्वविद्यालय को मिलेगा, उस पैसे से लैबोरेट्री सहित अन्य चीजों का विकास होगा. नामांकन के लिए एनपीयू अलग से परीक्षा लेगी या फिर बिरसा एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय के माध्यम से नामांकन लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है