प्रतिनिधि, मेदिनीनगर पलामू डीसी समीरा एस के निर्देश पर डीडीसी मोहम्मद जावेद हुसैन ने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन की विस्तृत जानकारी ली.उन्होंने सीडीपीओ वे पर्यवेक्षिका को नियमित आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया. समीक्षा के दौरान पाया गया कि जिले में कई आंगनबाड़ी केंद्र भवन बना है. लेकिन एजेंसी ने उसे हैंडओवर नहीं किया है. इसके लिए संबंधित एजेंसी से समन्वय स्थापित करते हुए 15 दिनों के अंदर भवन हस्तगत कराने का निर्देश दिया गया. सभी सीडीपीओ को जर्जर व मरम्मत के योग्य भवनों का सत्यापन कर उसकी सूची चार दिनों के अंदर जिला कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. डीडीसी ने कहा कि वैसे आंगनबाड़ी केंद्र जो अन्य सरकारी भवन में संचालित हो रहे हैं, वहां शौचालय, पेयजल एवं बिजली की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया. इसके लिए बीडीओ से समन्वय स्थापित करने को कहा गया. 15 दिनों के अंदर आंगनबाड़ी केंद्र के सेविका व सहायिका के रिक्त पदों पर चयन के लिए तिथि निर्धारित करते हुए चयन प्रक्रिया पूरा करने का सुझाव दिया गया. डीडीसी ने कहा कि सीडीपीओ दो दिन के अंदर नवचयनित सेविका व सहायिका का योगदान कराना सुनिश्चित करें.बैठक में पोषाहार व पोषण से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गयी. एक सप्ताह के अंदर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लाभुकों का सत्यापन करने और नये लाभुक के लक्ष्य के अनुरूप प्रविष्टी करने का निर्देश दिया.बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान, सभी सीडीपीओ व महिला पर्यवेक्षिका मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है