22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नारकोटिक व साइकोट्रॉपिक दवाओं के दुरुपयोग पर प्रशासन सख्त : प्रतिभा झा

राज्य सरकार नारकोटिक व साइकोट्रॉपिक श्रेणी की दवाओं के दुरुपयोग को रोकने को लेकर पूरी तरह से सख्त है.

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर राज्य सरकार नारकोटिक व साइकोट्रॉपिक श्रेणी की दवाओं के दुरुपयोग को रोकने को लेकर पूरी तरह से सख्त है. पलामू जिला औषधि नियंत्रण प्रशासन की अनुज्ञापन प्राधिकारी प्रतिभा झा ने स्पष्ट रूप से कहा कि ऐसे मामलों में लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और औषधि नियंत्रण विभाग इस मामले में बेहद गंभीर है और सभी थोक औषधि विक्रेताओं को सख्त निर्देश जारी किये गये हैं. लाइसेंसधारकों को नियमों का पालन करने का निर्देश श्रीमती झा ने बताया कि पलामू जिले के सभी थोक औषधि विक्रेताओं को पत्र जारी कर निर्देशित किया गया है कि दवाओं की खरीद-बिक्री राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप ही करें. उन्होंने यह भी कहा कि दवा दुकानों की नियमित जांच ड्रग इंस्पेक्टर के माध्यम से की जा रही है और वे स्वयं भी निगरानी में जुटी हैं. नियम उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई औषधि नियंत्रण प्रशासन की टीम ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान पाया कि कई थोक दवा विक्रेता अपने प्रतिष्ठानों पर दवाखाना लिख रहे हैं, जो नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है. साथ ही कई थोक विक्रेता खुदरा बिक्री भी कर रहे हैं, जो कानूनन गलत है. श्रीमती झा ने बताया कि जिन लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए लाइसेंस मिला है, वे भी नारकोटिक श्रेणी की दवाएं बेचते पकड़े गये हैं. नौडीहा बाजार स्थित मेसर्स रोशन मेडिकल में ड्रग इंस्पेक्टर की जांच के दौरान ऐसे दवाएं जब्त की गयीं, जिसके बाद संबंधित दुकानदार व आपूर्तिकर्ता दोनों पर कार्रवाई शुरू की गयी. ग्रामीण इलाकों में नशे के बढ़ते चलन पर चिंता उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में नारकोटिक दवाओं की खपत में अप्रत्याशित बढ़ोतरी देखी गयी है, जिससे यह स्पष्ट है कि इनका दुरुपयोग हो रहा है. विभाग इस दिशा में कठोर कदम उठा रहा है, ताकि पलामू को नशा मुक्त जिला बनाया जा सके. अनुज्ञापन प्राधिकारी प्रतिभा झा ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे नशीली दवाओं से दूरी बनायें और इनके सेवन से बचें. उन्होंने चेताया कि इनका उपयोग स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel