23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजा मेदिनी राय के सुशासन को जन-जन तक पहुंचाने लिया संकल्प

राजा मेदिनी राय के सुशासन को जन-जन तक पहुंचाने लिया संकल्प

प्रतिनिधि, सतबरवा चेरो वंश के प्रतापी राजा मेदिनी राय के याद में याद में सतबरवा प्रखंड के फुलवरिया गांव में छठ महापर्व के अवसर पर औरंगा नदी के तट पर लगनेवाला दो दिवसीय पलामू किला जतरा मेला छुटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. इस दौरान हजारों की संख्या में महिलाएं पुरुष और बच्चों ने नया तथा पुराना पलामू किला का दीदार किया.इस मेले में झारखंड के पलामू प्रमंडल अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार के हजारों लोग शामिल हुए.मेले का आकर्षण झूला व सांस्कृतिक कार्यक्रम रहा जिसका आनंद सैलानियों ने भरपूर उठाया.वहीं मेले में लकठो , टिकरी, चना, बादाम केे अलावा तलवार घरेेलू उपयोग में आने वाले हसुआ, पसुल, चाकू जैसे कई औजारों की बिक्री जोरों पर रही. मेला समिति के चेतावनी के बाद भी मांस मदीरा की बिक्री काफी जोरों पर रही.समापन के दौरान राष्ट्रीय चेरो जनजातीय महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक अवधेश सिंह चेरो ने कहा कि राजा मेदिनी राय एक कुशल शासक थे, जो राजनेताओं के लिए भी प्रेरणादायक है. उन्होंने कहा कि राजा मेदिनी राय जाति धर्म से ऊपर उठकर अपने प्रजा के हितों की रक्षा के लिए सदैव काम किया. उन्होंने कहा कि राजा मेदिनी राय के सुशासन जन-जन तक पहुंचाने की संकल्प लेने की जरूरत है. वहीं मेला समिति के अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने मेले में आए सैलानियों तथा पुलिस प्रशासन वह अन्य पदाधिकारी के प्रति आभार प्रकट किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel