हैदरनगर गोली चालन मामले में एक गिरफ्तार प्रतिनिधि, मेदिनीनगर पलामू के पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने बताया कि नीरज चंद्रवंशी को गोली मारकर घायल करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में एसपी ने बताया कि हैदरनगर थाना क्षेत्र के हाई स्कूल के समीप एक नवंबर को अपराधियों ने नीरज चंद्रवंशी के गोली मारकर घायल कर दिया था. गोली उसके पीठ में लगी थी. घटना के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हुसैनाबाद एसडीपीओ एस मोहम्मद याकूब के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था. टीम ने जांच के दौरान घटना के आरोपी के तलाश में जुट गयी. गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी आकाश कुमार सिंह का ठिकाना मिलने के बाद पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि प्रिंस मेहता की चचेरी बहन 2022 में नीरज के कारण आत्महत्या कर ली थी. इससे प्रिंस नाराज था. घटना के बाद प्रिंस मेहता व नीरज के बीच में हमेशा कई बार विवाद हुआ था. गिरफ्तार आकाश ने पुलिस को बताया कि नीरज से बदला लेने के लिए प्रिंस मेहता ने 70 हजार रुपये की सुपारी दी थी.इसके बाद वह नीरज की हत्या करने के लिए रेकी कर रहा था. 10 दिनों तक पीछा करने के बाद नीरज की हत्या करने की नियत से उस पर गोली चलायी थी.लेकिन नीरज बाल-बाल बच गया. एसपी ने बताया कि इस कांड में प्रिंस मेहता के गांव का सुमित मेहता भी शामिल है, जो फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस टीम ने घटना में प्रयुक्त किये गये पैशन प्रो मोटरसाइकिल, आरोपी का शर्ट-पैंट, ग्रे जींस, ग्रे जूता व लाल गमछी बरामद किया है. साथ उसका एक एंड्रॉयड फोन व एक कीपैड मोबाइल बरामद किया है.एसपी ने बताया कि आकाश कुमार का पूर्व से ही आपराधिक इतिहास रहा है. उसके खिलाफ हुसैनाबाद थाना में 2023 में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है. छापेमारी में एसडीपीओ हसैनाबाद, थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी, हैदरनगर थाना प्रभारी अफजल अंसारी, पुलिस अवर निरीक्षक धनंजय कुमार गोप, मुकेश कुमार सिंह व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

