पाटन. थाना क्षेत्र के सुठा की रूपा देवी उम्र करीब 30 वर्ष की मौत मामले में पति समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ. मृतका रूपा देवी के पिता चैनपुर थाना क्षेत्र के अवसाने गांव के विष्णु चौधरी के फर्द बयान के आधार पर पाटन थाना में मामला दर्ज किया गया. साथ ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. मृतका के पिता ने मेदिनीनगर स्थित एमएमसीएच में बयान दिया है. जिसमें कहा गया है कि उसने अपनी बेटी रूपा की शादी वर्ष 2021 में पाटन थाना क्षेत्र के सुठा के सत्यनारायण चौधरी के पुत्र सूरज चौधरी के साथ की थी. उसने हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी की थी. शादी के कुछ साल तक सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था. तभी रूपा ने एक लड़की को जन्म दी. लड़की जन्म लेने के बाद उसकी बेटी को ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित किया जाने लगा. इसे लेकर कई बार विवाद भी था. जिसे लेकर गांव स्तर पर पंचायती भी हुई थी. लेकिन इसके बाद भी ससुराल वालों द्वारा उसकी बेटी को प्रताड़ित किया जाता रहा. उसने लिखा है कि उनकी बेटी को ससुराल वालों ने आत्महत्या करने पर विवश किया. ससुराल वालों के प्रताड़ना से तंग आकर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

