हुसैनाबाद. पलामू जिले के हुसैनाबाद अनुमंडल के बराही धाम मंदिर निर्माण के लिए करीब 10 एकड़ से अधिक जमीन का अधिग्रहण किया गया है. आगामी 14 मई को 551 फीट ऊंचे मां दुर्गा का मंदिर और 151 फीट ऊंचे नवग्रह मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन अनुष्ठान होगा. इसकी तैयारी जोर शोर से की जा रही है. बराही धाम परिसर में 105 फीट की दक्षिणमुखी हनुमानजी की प्रतिमा स्थापित है. ट्रस्ट के संयोजक रंधीर कुमार सिंह ने बताया कि भव्य दुर्गा मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है. श्री सिंह ने कहा की शिवांश चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा फिलहाल गुरुकुल आश्रम बना कर कई बच्चों को शिक्षा दी जा रही है. ट्रस्ट द्वारा शिक्षा, स्वास्थ और अन्य सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ावा दिया जायेगा. इस दिशा में शीघ्र कार्य शुरू किया जायेगा. दुर्गा मंदिर निर्माण को लेकर मिट्टी की जांच एक्सपर्ट द्वारा करायी जा चुकी है. धाम परिसर में स्थापित दक्षिणमुखी हनुमानजी जी प्रतिमा को विश्व की पहली दक्षिणमुखी हनुमानजी जी की प्रतिमा होने का गौरव प्राप्त है. यहां प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. जिसमें अधिकतर श्रद्धालु बिहार, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, व मध्य प्रदेश के लोग शामिल हैं. इसके साथ-साथ झारखंड राज्य के कई जिलों के लोग दर्शन करने आते हैं. धाम परिसर में शिवांश चैरिटेबल ट्रस्ट व वह कई धर्मप्रेमियों द्वार विगत ढाई साल से प्रत्येक मंगलवार को भव्य भंडारा का आयोजन होते आ रहा है. मंगलवार के दिन होने के कारण हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. ऐसे भी लोगों की मान्यता है कि इस बराही धाम में आने से सभी की मनोकामनाएं पूरी होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है