जर्जर तार नहीं बदले जाने से हर वक्त मंडराता है हादसे का खतरा, ग्रामीणों ने जतायी नाराजगी ऊंटारी रोड. जानकारी के अनुसार उंटारी थाना पुलिस की पीसीआर वैन गश्ती के दौरान बाजार क्षेत्र से गुजर रही थी. उसी समय पीछे से टूटकर गिरा तार सीधे वैन पर आ गिरा. उस वक्त तार में करंट प्रवाहित हो रहा था. घटना देखकर आसपास के लोगों ने शोर मचाया, जिसके बाद पुलिस जवान वैन से बाहर निकल भागे और हादसा टल गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उसी वक्त बाजार से एक बस भी गुजर रही थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. ग्रामीणों ने बताया कि बाजार क्षेत्र में लगे 11 हजार व 440 वोल्ट के बिजली तार काफी जर्जर हो चुके हैं. विभाग की ओर से बार-बार शिकायत के बावजूद अब तक इन्हें बदला नहीं गया. जब-जब तार टूटकर गिरता है, तब अस्थायी मरम्मत कर दी जाती है. ग्रामीणों का कहना है कि आसपास के गांवों में कवर तार लगाया गया है, लेकिन उंटारी रोड बाजार में अब भी वर्षों पुराने तार ही हैं. अधिकारी आते हैं, समस्याएं सुनकर लौट जाते हैं, लेकिन तार बदलने की दिशा में ठोस कदम नहीं उठाते. बाजार क्षेत्र में हमेशा भीड़-भाड़ रहती है. स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द जर्जर तार नहीं बदले गये,तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

