35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाल सलाम बोल ले गये लाखों का सामान

एनएच-98 के बगल में स्थित गांवों में अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम नावाबाजार एनएच-98 के बगल में स्थित पलामू के नावाबाजार थाना क्षेत्र के कंडा व खोखमा गांव में सात घरों में एक ही रात डकैती की घटना हुई. बताया जाता है कि माओवादियों के नाम पर अपराधियों ने दरवाजा खुलवाया और उसके बाद […]

एनएच-98 के बगल में स्थित गांवों में अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

नावाबाजार एनएच-98 के बगल में स्थित पलामू के नावाबाजार थाना क्षेत्र के कंडा व खोखमा गांव में सात घरों में एक ही रात डकैती की घटना हुई. बताया जाता है कि माओवादियों के नाम पर अपराधियों ने दरवाजा खुलवाया और उसके बाद एक एक कर घरों में लूटपाट की. सूचना मिलने के बाद पुलिस गांव पहुंची. थाना प्रभारी रामाधार चौधरी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. घटना में शामिल अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस छापामारी कर रही है.

जल्द ही इस पूरे मामले का उदभेदन होगा. बताया गया कि पहले अपराधियों ने नावाबाजार के तुकबेरा पंचायत के खोखमा गांव में घटना को अंजाम दिया. सबसे पहले अपराधियों ने तारा पासवान के घर दरवाजा खुलवाया और वहां लूटपाट शुरू कर दी. तारा पासवान के घर से अपराधियों ने 6000 रुपये नकद व 20 हजार का सामान लूट लिया. तारा पासवान के घर के बाद अरविंद पासवान के घर से नकद 4000 रुपये लूट लिये. संजय पासवान के घर से नकद, जेवरात, उधव पासवान के घर से 4000 नकद व सामान, जुगेश्वर पासवान के घर से डेढ़ लाख का जेवरात, दो हजार नकद, मोबाइल लूट लिया.

इसके बाद करीब 12 बजे कंडा के नंदकिशोर मेहता के घर पहुंचकर अपराधियों ने अपने को माओवादी बता कर घर का दरवाजा खुलवाया और घर के सभी सदस्यों को हाथ पैर बांध कर 50000 नकद सहित 30 हजार का समान लूट लिये. इसके बाद नंदकिशोर मेहता के भाई सीताराम मेहता के घर पहुंचकर लाल सलाम कहकर घर का दरवाज खुलवाया. जब लोगों ने दरवाजा खोलने में देर की, तो उनलोगों ने घमकी दी की दरवाजा खोलो, वरना अंजाम बुरा होगा. बताया गया कि जिस समय अपराधी डाका डाल रहे थे, उस समय उनलोगों ने घर के लोगों का हाथ पैर भी बांध दिया था. अपराधियों ने सीताराम मेहता के घर से 6000 नकद व 20 हजार के समान लूट लिया. बताया जाता है कि दो वर्ष पहले भी नावाबाजार थाना क्षेत्र में इस तरह की घटना हुई थी, जब एक रात कई घरों में डकैती की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें