Advertisement
140 स्कूलों में चावल आपूर्ति के लिए सिर्फ तीन डीलर, परेशानी
हरिहरगंज(पलामू) : हरिहरगंज व पीपरा प्रखंड के विद्यालयों में मध्याह्न भोजन को संचालित करने में विद्यालय प्रबंधन को भारी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है. इसका वजह है जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा चावल का उठाव करना. दोनों प्रखंडों के करीब 140 विद्यालयों के लिए सिर्फ तीन जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा […]
हरिहरगंज(पलामू) : हरिहरगंज व पीपरा प्रखंड के विद्यालयों में मध्याह्न भोजन को संचालित करने में विद्यालय प्रबंधन को भारी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है. इसका वजह है जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा चावल का उठाव करना.
दोनों प्रखंडों के करीब 140 विद्यालयों के लिए सिर्फ तीन जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा चावल का उठाव कर विद्यालयों को वितरित किया जा रहा है. हरिहरगंज के 83 विद्यालयों के लिए अवध प्रसाद गुप्ता व सरिता देवी जबकि पीपरा प्रखंड के 57 विद्यालयों के लिए अनिल सिंह को जिम्मेवारी दी गयी है.
विद्यालयों की संख्या अधिक व जन वितरण प्रणाली की दुकानों की संख्या कम होने के कारण विद्यालय प्रबंधन को चावल की उठाव में समस्या का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को इसके लिए इंतजार करना पड़ रहा है. कई विद्यालयों में चावल खत्म हो गये है. इसलिए वे अपना मध्याह्न भोजन चलाने के लिए उधार लेकर काम चला रहे हैं.
पूर्व में प्रखंड कार्यालय स्थित एसएफसी गोदाम से चावल का उठाव विद्यालय प्रबंधन के द्वारा किया जाता था. इसलिए ग्राम शिक्षा समिति, माता समिति व पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा यह मांग किया गया था कि विद्यालय स्थित गांव के जन वितरण प्रणाली के दुकानदार को चावल की आपूर्ति करायी जाये, ताकि वे लोग वहां से आसानी से चावल का उठा सके. लेकिन सभी जगहों पर इसकी व्यवस्था नहीं की गयी है.
इसलिए परेशानी हो रही है. सरकारी विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना मद के चावल का उठाव पंचायतवार जविप्र की दुकानों से नहीं होने के कारण एमडीएम संचालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मालूम हो कि हरिहरगंज में दो डीलर अवध प्रसाद गुप्ता व सरिता देवी के माध्यम से 83 स्कूलों और पीपरा प्रखंड के 57 स्कूलों में एक डीलर अनिल सिंह के द्वारा पिछले तीन माह से चावल का उठाव कराया जा रहा है.
ग्रामीणों की यह भी शिकायत है कि जिस डीलर पर राशन कालाबाजारी का आरोप लग चुका है उसे ही चावल आपूर्ति कराने का जिम्मा सौंपा गया है. इस संबंध में प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी विजय हेमराज खलखो ने कहा कि एक सप्ताह पहले ही पंचायतवार रोस्टर के अनुसार एमडीएम के चावल उठाव का आदेश जारी किया गया है स्कूल के सुविधा अनुसार चावल आपूर्ति कराने का प्रयास किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement