10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सप्लाई का पानी आज तक नहीं मिला, पेयजल की समस्या विकट

मेदिनीनगर : रेड़मा दक्षिणी पंचायत के लोग इस प्रचंड गरमी में पेयजल समस्या से जूझ रहे है. पंचायत की लोगों की यह शिकायत है कि सप्लाई के पानी का लाभ उनलोगों को नहीं मिल रहा है. कांदू मुहल्ला के अांबेडकर नगर के पास सड़क बदहाल है. नदी किनारे की पुलिया भी जर्जर हो चुकी है. […]

मेदिनीनगर : रेड़मा दक्षिणी पंचायत के लोग इस प्रचंड गरमी में पेयजल समस्या से जूझ रहे है. पंचायत की लोगों की यह शिकायत है कि सप्लाई के पानी का लाभ उनलोगों को नहीं मिल रहा है.
कांदू मुहल्ला के अांबेडकर नगर के पास सड़क बदहाल है. नदी किनारे की पुलिया भी जर्जर हो चुकी है. लेकिन सड़क और पुलिया निर्माण के लिए सार्थक पहल नहीं हो रही है. पंचायत प्रतिनिधियों की पीड़ा यह है कि सीमा के अनुरूप वे लोग कार्य कर रहे है.
लेकिन कई बड़े काम जानबूझकर लटका दिये गये हैं. यह बात बुधवार को प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान सामने आयी. बुधवार को रेड़मा दक्षिणी पंचायत सचिवालय में प्रभात खबर आपके द्वार का आयोजन किया गया था. इसमें लोगों ने खुलकर अपनी बात रखी. इस मौके पर मुखिया सुषमा कुमारी आहुजा, उपमुखिया अभिषेक तिवारी, नवीन कुमार गुप्ता, अनिल तिवारी, सत्येंद्र तिवारी, लखन सिंह, निर्मल कुमार, प्रभात खबर की ओर से अविनाश, राकेश पाठक, अजीत मिश्रा, संदीप सिंह आदिमौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें