मनातू : मनातू भाजपा युवा मोरचा के महामंत्री रामाशीष सिंह, सदस्य बैजनाथ सिंह, रामध्यान साव, रामचंद्र भुइयां सहित कई भाजपाइयों ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राय को पत्र भेज कर चतरा संसदीय क्षेत्र से पार्टी का टिकट इंदर सिंह नामधारी को देने की मांग की है.
योग शिविर : तरहसी. तरहसी शिव मंदिर व सेलारी में भारत स्वाभिमान व पतंजलि योग समिति द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया. प्रशिक्षक डॉ अरुण तिवारी ने 23 मार्च को शिवाजी मैदान में होने वाले एक दिवसीय योग महोत्सव में भाग लेने की अपील भी की.