मेदिनीनगर : आचारसंहिता उल्लंघन के मामले में मंत्री केएन त्रिपाठी, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला व मदन तिवारी को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत ने बरी कर दिया है. जो आरोप लगे थे, उसके खिलाफ कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया. साक्ष्य के अभाव में मंत्री श्री त्रिपाठी सहित तीन लोगों को बरी कर दिया गया.
न्यायालय का फैसला आने के बाद मंत्री श्री त्रिपाठी ने कहा कि न्यायालय के प्रति पूरी आस्था है. वह कानून का सम्मान करते हैं. कभी भी कानून का उल्लंघन नहीं किया है.