7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मैट्रिक परीक्षा में कदाचार के आरोप में 56 परीक्षार्थी निष्कासित

मेदिनीनगर : मैट्रिक परीक्षा की प्रथम पाली में विज्ञान विषय की परीक्षा हुई. जिले के 43 परीक्षा केंद्रों पर 32090 हजार परीक्षार्थियों में 387 अनुपस्थित पाये गये. सदर अनुमंडल पदाधिकारी नैंसी सहाय ने दो परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षक किया. एसडीओ श्री सहाय ने जीएलए कॉलेज परीक्षा केंद्र से पांच परीक्षार्थी, परियोजना रामकेश्वर सिंह विद्यालय […]

मेदिनीनगर : मैट्रिक परीक्षा की प्रथम पाली में विज्ञान विषय की परीक्षा हुई. जिले के 43 परीक्षा केंद्रों पर 32090 हजार परीक्षार्थियों में 387 अनुपस्थित पाये गये. सदर अनुमंडल पदाधिकारी नैंसी सहाय ने दो परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षक किया.

एसडीओ श्री सहाय ने जीएलए कॉलेज परीक्षा केंद्र से पांच परीक्षार्थी, परियोजना रामकेश्वर सिंह विद्यालय कुंदरी से 10 परीक्षार्थियों को नकल करते पकड़ा. एसडीओ ने कदाचार के आरोप में दोनों केंद्रों के 15 परीक्षार्थियों को निष्कासित कर दिया. छतरपुर के अनुमंडल पदाधिकारी ने मिडिल स्कूल छतरपुर केंद्र से 16 एवं +2 हाई स्कूल छतरपुर परीक्षा केंद्र से 15 परीक्षार्थी को नकल करने के आरोप में निष्कासित किया. इसके अलावा लेस्लीगंज के रामकेश्वर प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र से 10 परीक्षार्थियों को नकल करते पकड़ा गया और उन्हें निष्कासित कर दिया गया.

लेस्लीगंज उच्च विद्यालय से एक फरजी छात्र को पकड़ा गया. डीइओ कार्यालय परीक्षा सेल के

सहायक अरुण गिरी ने बताया कि जिले के सभी परीक्षा केंद्रों की रिर्पोट ली गयी है. अन्य केंद्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हुई.

छतरपुर (पलामू). बुधवार को छतरपुर के दो परीक्षा केंद्र से कदाचार के आरोप में 31 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया है. बताया गया कि छतरपुर अनुमंडलीय मुख्यालय में बनाये गये दो परीक्षा केंद्र प्लस टू उच्च विद्यालय व मध्य विद्यालय के परीक्षा केंद्र का निरीक्षण छतरपुर के अनुमंडल पदाधिकारी राजेश प्रजापति व अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने संयुक्त रूप से किया.

इस दौरान प्लस टू उच्च विद्यालय के परीक्षा केंद्र से कदाचार के आरोप में 13 परीक्षार्थी निष्कासित किये गये. उसके बाद मध्य विद्यालय परीक्षा केंद्र से भी 16 परीक्षार्थी परीक्षा में कदाचार करते पकड़े गये. सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्कासित किया गया. एसडीओ श्री प्रजापति ने बताया कि सूचना मिली थी कि परीक्षा केंद्रों में कदाचार हो रहा है. ऐसी भी सूचना थी कि परीक्षार्थियों को अभिभावकों द्वारा पुरजा पहुंचाया जा रहा है. जब परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया तो पाया गया कि कई परीक्षार्थी कदाचार कर रहे हैं.

जिस स्कूल के परीक्षार्थी निष्कासित हुए उन स्कूलों में हरिजन बालिका उवि, डाली और सहरसवा के और गुलाबझरी के स्तरोन्नत उच्च विद्यालय, कवलबास बालिका उच्च विद्यालय आदि शामिल है. बीडीओ रामरतन वर्णवाल ने भी छतरपुर प्लस टू उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र से दो परीक्षार्थियों को निष्कासित किया था. बुधवार को मैट्रिक की विज्ञान की परीक्षा थी. बताया जाता है कि छतरपुर के परीक्षा केंद्र से पिछले दिनों गणित के परीक्षा के दौरान दो फर्जी परीक्षार्थी भी पकड़े गये हैं. परीक्षा में जमकर कदाचार हो रहा है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel