Advertisement
लेवी संग टीपीसी का सब जोनल कमांडर गिरफ्तार
सफलता. छतरपुर थाना के लठेया गांव में पुलिस की कार्रवाई मेदिनीनगर/छतरपुर : पलामू पुलिस ने टीपीसी के सबजोनल कमांडर सिकंदर यादव उर्फ कृष्णा को गिरफ्तार कर लिया है. सिकंदर के पास से पुलिस को एक देशी दोनाली कट्टा और नकद 74 हजार 650 रुपये बरामद किये हैं. जो पैसा सिकंदर के पास से बरामद किया […]
सफलता. छतरपुर थाना के लठेया गांव में पुलिस की कार्रवाई
मेदिनीनगर/छतरपुर : पलामू पुलिस ने टीपीसी के सबजोनल कमांडर सिकंदर यादव उर्फ कृष्णा को गिरफ्तार कर लिया है. सिकंदर के पास से पुलिस को एक देशी दोनाली कट्टा और नकद 74 हजार 650 रुपये बरामद किये हैं. जो पैसा सिकंदर के पास से बरामद किया गया है, वह लेवी के रूप में वसूली गयी राशि है.
शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में पलामू के पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा ने बताया कि सिकंदर की गिरफ्तारी छतरपुर थाना क्षेत्र के लठेया गांव के सूर्य मंदिर के समीप छतरपुर -जपला मार्ग से की गयी है. पुलिस को सूचना थी कि सिकंदर अपनी भांजी की तिलक चढ़ाने भरवाडीह जाने वाला है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके में घेराबंदी की थी.
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार के नेतृत्व में छापामारी की गयी. इस दौरान सिकंदर को पकड़ा गया. वह एक बाइक पर सवार होकर तिलक समारोह में भाग लेने जा रहा था.
इलाके के लिए वह आतंक का पर्याय था. संगठन के नाम पर दहशत फैला कर लेवी वसूलना उसका मुख्य धंधा था. इलाके में उसका काफी प्रभाव भी था. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार सूचना एकत्र कर रही थी. इसी दौरान गुरुवार की शाम सूचना मिली और उस सूचना के आधार पर कार्रवाई कर पुलिस ने उसे पकड़ लिया. एसपी श्री महथा ने बताया कि पकड़ा गया सबजोनल कमांडर के खिलाफ छतरपुर, हरिहरगंज, पीपरा थाना में कई मामले दर्ज हैं.
बताया गया कि 2014 में छत्तरपुर के देवगन में एक लड़के की पिटाई कर हत्या सिकंदर ने की थी. सिकंदर यादव छत्तरपुर थाना क्षेत्र के लवादाग गांव का रहने वाला है. पूर्व में माओवादी के लिए काम करता था. लेकिन बाद में माओवादी को छोड़ कर टीपीसी के लिए काम करने लगा था. टीपीसी संगठन में उसकी मजबूत पकड़ थी. पूर्व में भी वह जेल जा चुका है. इस मौके पर छतरपुर थाना प्रभारी लव कुमार सिंह मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement