Advertisement
15 दिवसीय भारतीय शिल्प व्यापार मेला का उदघाटन आज
पांच रुपये होगी एंट्री फीस, बदले में दी जायेगी अगरबत्ती मेदिनीनगर : गुजराती समाज हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट संस्थान रांची द्वारा शहर के साहित्य समाज के मैदान में 15 दिवसीय भारतीय शिल्प व्यापार मेला का आयोजन किया जा रहा है. मेला निदेशक विकास तिवारी, मेला सचिव अजित भखोड़िया, संयोजक संजीव तिवारी एवं मेला के प्रायोजक फ्रांटेज […]
पांच रुपये होगी एंट्री फीस, बदले में दी जायेगी अगरबत्ती
मेदिनीनगर : गुजराती समाज हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट संस्थान रांची द्वारा शहर के साहित्य समाज के मैदान में 15 दिवसीय भारतीय शिल्प व्यापार मेला का आयोजन किया जा रहा है. मेला निदेशक विकास तिवारी, मेला सचिव अजित भखोड़िया, संयोजक संजीव तिवारी एवं मेला के प्रायोजक फ्रांटेज इंस्टीट्यूट के निदेशक राम बाबू ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि मेला का उदघाटन 12 जनवरी को होगा. मुख्य अतिथि पलामू डीआइजी विपुल शुक्ला एवं विशिष्ट अतिथि सदर एसडीओ नैन्सी सहाय मेला का उदघाटन करेंगी. शाम चार बजे मेला का उदघाटन किया जायेगा. मेदिनीनगर में इस संस्थान द्वारा पहली बार इस तरह का मेला का आयोजन किया गया है.
मेला में हस्तनिर्मित वस्तुएं उपलब्ध होंगी. उन्होंने बताया कि कच्छ की चादर, दिल्ली की क्रॉकरी, वाराणसी सूट एवं साड़ी, गुजराती सूट व चादर, पंजाब का फूलकारी सूट एवं चुन्नी, बंगाल का कांता वर्क, असम का बांस से बना आमान, सहारनपुर का फर्नीचर, बंगाल का जूट बैग, नागालैंड का ड्राइ फ्लावर, खादी ग्रामोद्योग का वस्त्र एवं आयुर्वेदिक दवा, झारखंड का डोकरा आर्ट, राजस्थान की ब्लॉक प्रिंट कुर्ती व अार्टीफिसियल ज्वेलरी, रोटी मेकर, बिना पानी का कूलर, पिकनिक टेबल, हेल्थ मशीन, भदोइ का कालीन, हरियाणा का चादर एवं परदा सहित कई उपयोगी समान मेला में उपलब्ध रहेंगे. उन्होंने बताया कि पांच रुपये इंट्री शुल्क निर्धारित है. इसके बदले लोगों को अगरबत्ती दी जायेगी. प्रतिदिन स्कूली बच्चों की मेहंदी, रंगोली, नृत्य, गीत, विचार गोष्ठी, क्विज, फैंस ड्रेस, मटका सजाओ प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. मौके पर नसीम अहमद, ऋषिकेश तिवारी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement