Advertisement
छात्रों के पास एकमात्र विकल्प है : राजन
मेदिनीनगर. सामाजिक युवा संगठन युवा जागृति केंद्र ने छात्र इकाई वाइजेके स्टूडेंट फेडरेशन के समर्थन में बुकलेट जारी किया है. बुकलेट जारी करते हुए केंद्र के अध्यक्ष राजन सिन्हा ने कहा कि वाइजेकेएसएफ कम समय में काफी प्रगति किया है. काफी संख्या में छात्र इसमें शामिल हो रहे हैं. इस चुनाव में वाइजेकेएसएफ छात्रों के […]
मेदिनीनगर. सामाजिक युवा संगठन युवा जागृति केंद्र ने छात्र इकाई वाइजेके स्टूडेंट फेडरेशन के समर्थन में बुकलेट जारी किया है. बुकलेट जारी करते हुए केंद्र के अध्यक्ष राजन सिन्हा ने कहा कि वाइजेकेएसएफ कम समय में काफी प्रगति किया है. काफी संख्या में छात्र इसमें शामिल हो रहे हैं. इस चुनाव में वाइजेकेएसएफ छात्रों के पास एक मात्र विकल्प है, जिस पर वे भरोसा कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि वाइजेकेएसएफ के प्रति छात्रों का उत्साह देखने से यह स्पष्ट हो गया है कि वाइजेकेएसएफ नया इतिहास रचेगा. उन्होंने कहा कि कॉलेजों से जो विद्यार्थियों को सुविधा मिलनी चाहिए, वह नहीं मिल रही है.
बेहतर शिक्षा का माहौल बनाना ही संगठन का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि केंद्र स्थापना काल से ही युवाओं को रचनात्मक व सकारात्मक कार्यों के लिए प्रेरित करने का काम किया है. वाइजेकेएसएफ के जिलाध्यक्ष प्रिंस सिंह ने कहा कि इस चुनाव में वाइजेकेएसएफ की स्थिति काफी अच्छी रहेगी. मौके पर सीपी शुक्ला, मंगल, राहुल, सिंपल, नंदन, नितेश, ओमप्रकाश सिंह, अनमोल मौजूद थे.
मेदिनीनगर. नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के अधीनस्थ कॉलेजों में छात्र संघ का चुनाव होना है. इससे लेकर सरगरमी तेज हो गयी है. इधर चुनाव को लेकर विवि व कॉलेज प्रशासन भी सक्रिय है. विवि के कुलसचिव डॉ अमर सिंह ने बताया कि चुनाव की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. सभी कॉलेजों के मतदाताओं की अंतिम सूची जारी कर दी गयी है. विभिन्न छात्र संगठन के लोग भी अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. चुनाव से पहले मतदान कर्मियों को सभी कॉलेजों में प्रशिक्षण दिया गया है. विवि व कॉलेज प्रशासन निष्पक्ष व सुगमता पूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए दृढसंकल्पित होकर काम कर रही है.
सभी कॉलेज के निर्वाची पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि हरहाल में चुनाव की प्रक्रिया के लिए तैयारी कर लें. वैसे विवि प्रशासन भी सभी कॉलेजों की चुनाव संबंधी तैयारी पर नजर रखे हुए है. चुनाव की आदर्श आचार संहिता को हरहाल में पालन करने का निर्देश दिया गया है. कुलसचिव डॉ सिंह ने सभी कॉलजों के विद्यार्थियों को छात्र संघ चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की है. वहीं आचार संहिता का पालन करने को भी कहा है. किसी भी परिस्थिति में आचार संहिता का उलंघन नहीं होना चाहिए. कुलसचिव ने कहा कि शांतिपूर्ण वातावरण में छात्र संघ चुनाव संपन्न होगा.
नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू, तैयारी पूरी : छात्र संघ चुनाव को लेकर विवि के सभी कॉलेजों में तैयारी पूरी कर ली गयी है. पांच पदों के लिए कॉलेज में छात्र संघ का चुनाव हो रहा है.
अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव एवं उपसचिव के पद के लिए चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. 29 नवंबर से नामांकन पत्र दाखिल किया जायेगा. 30 नवंबर को नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि निर्धारित है. सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक नामांकन पत्र दाखिल होगा. एक दिसंबर को 10:30 बजे से तीन बजे नामांकन पत्रों की जांच होगी.
दो दिसंबर को प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकते है. तीन दिसंबर को प्रत्याशियों की नामों की घोषणा होगी और प्रत्याशियों द्वारा प्रचार कार्य तेज किया जायेगा. पांच दिसंबर की शाम चार बजे तक प्रचार कार्य समाप्त होगा. सात दिसंबर को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक मतदान तथा आठ दिसंबर को मतगणना होगी. नौ दिसंबर को कॉलेजों में शपथ ग्रहण समारोह होगा.
नामांकन के लिए क्या है जरूरी : छात्र संघ चुनाव को लेकर 29 व 30 नवंबर को कॉलेज में पांच पदों के लिए नामांकन होगा. कॉलेज के प्राचार्य सह निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन परचा दाखिल करेंगे. सुबह 10 बजे से नामांकन शुरू होगा. प्रत्याशी तीन सेट में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. प्रत्याशियों के नामांकन पत्र के साथ कॉलेज द्वारा निर्गत परिचय पत्र, मैट्रिक के वैसे मूलप्रमाण पत्र की छाया प्रति जन्म तिथि अंकित हो उसे लगाना अनिवार्य है.
नामांकन के समय प्रत्याशी के साथ एक प्रस्तावक भी होंगे जो संबंधित कॉलेज के विद्यार्थी होंगे. प्रस्तावक को भी नामांकन के समय अपना परिचय पत्र व जन्म तिथि से संबंधि मैट्रिक के मुल प्रमाण पत्र की छायाप्रति लाना जरूरी है.
प्रोवीसी व कुलानुशासक ने लिया जायजा : नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ विजय सिंह व कुलानुशासक वसंत कुमार सिंह ने कई कॉलेजों का दौरा किया. इस दौरान विवि के दोनेा पदाधिकारियो ने छात्र संघ चुनाव को लेकर कॉलेज मे की गयी व्यवस्था एवं प्रशासनिक तैयारी की जानकारी ली. जीएलए कॉलेज में दोनो पदाधिकारियेां ने प्रभारी प्राचार्य सह निर्वाची पदाधिकारी डॉ जयगोपालधर दुबे से मिल कर सारी स्थिति का जायजा लिया एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने से संबंधित कई आवश्यक निर्देश भी दिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement