Advertisement
बीडीओ को क्षेत्र में रहने का निर्देश
पांडू अस्पताल भवन का भी किया निरीक्षण विश्रमपुर (पलामू) : डीसी अमित कुमार ने बुधवार को पांडू और विश्रामपुर प्रखंड का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीसी ने विश्रामपुर बीडीओ विनय कुमार को कागजी रिपोर्ट बंद कर धरातल पर काम करने का निर्देश दिया. उन्होंने क्षेत्र में जाकर काम करने को कहा. विश्रामपुर में […]
पांडू अस्पताल भवन का भी किया निरीक्षण
विश्रमपुर (पलामू) : डीसी अमित कुमार ने बुधवार को पांडू और विश्रामपुर प्रखंड का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीसी ने विश्रामपुर बीडीओ विनय कुमार को कागजी रिपोर्ट बंद कर धरातल पर काम करने का निर्देश दिया. उन्होंने क्षेत्र में जाकर काम करने को कहा. विश्रामपुर में डीसी ने मनरेगा और खुले में शौच मुक्त करने के लिए बन रहे शौचालय निर्माण के कार्य में हो रही लापरवाही के लिए फटकार लगायी. डीसी ने एक दिसंबर से सभी प्रखंड मुख्यालय में धान क्रय केंद्र खोलने काे कहा.
बघमनवा मुखिया रवींद्र उपाघ्याय ने डीसी से बांध निर्माण और सड़क मरम्मत कराने का आग्रह किया. मुखिया ने अधूरे ब्लॉक की चहारदीवारी कार्य पूरा कराने का भी आग्रह किया. डीसी ने पांडू में अस्पताल भवन का निरीक्षण कर गुणवत्ता में सुधार करने की बात कही. डीसी के पांडू पहुंचने के 20 मिनट के बाद बीडीओ पहुंचे. बीडीओ को भी कई निर्देश दिये गये. निरीक्षण के दौरान पेंटर जिलानी ने डीसी से अस्पताल की भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराने का आग्रह किया. डीसी ने बीडीओ विनय कुमार को कार्रवाई की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement