35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर जिला में होगा किसान सम्मेलन : ज्योतिरीश्वर सिंह

मेदिनीनगर : भाजपा किसान मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष ज्योतिरीश्वर सिंह ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा किसानों के हित में निरंतर कार्य किया जा रहा है. किसानों के हित सरकार जो काम कर रही है, उसकी जानकारी आम किसानों तक पहुंचे और वह जागरूक होकर इसका लाभ उठायें. इसके लिए वह झारखंड के […]

मेदिनीनगर : भाजपा किसान मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष ज्योतिरीश्वर सिंह ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा किसानों के हित में निरंतर कार्य किया जा रहा है. किसानों के हित सरकार जो काम कर रही है, उसकी जानकारी आम किसानों तक पहुंचे और वह जागरूक होकर इसका लाभ उठायें.
इसके लिए वह झारखंड के प्रत्येक जिलों का दौरा करेंगे और उसके बाद सभी जिलों में किसान सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. भाजपा किसान मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार श्री सिंह ने पलामू भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि पार्टी ने उन्हें बड़ी जवाबदेही सौंपी है. जो जिम्मेदारी मिली है, उसका वह पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे. संगठन में हर एक कार्यकर्ता को उसके कार्यों के आधार पर जिम्मेदारी दी जाती है राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रदेश अध्यक्ष लक्षमण गिलुवा ने जिस उम्मीद के साथ यह जिम्मेदारी सौंपी है, उस पर खरे उतरेंगे. सरकार निरंतर बेहतर काम कर रही है.
विरोधी द्वारा कुप्रचार का जो प्रयास किया, उसका जवाब सुप्रचार से दिया जायेगा. क्योंकि राज्य व केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद किसानों के हित में उल्लेखनीय कार्य हुआ है. राज्य में कृषि बजट पेश किया गया है. सरकार के किसानों के प्रति किये जा रहे कार्य का सकारात्मक असर हो रहा है. आने वाले दिनों में युवा भी खेती की ओर लौटे, ऐसा वातावरण तैयार किया जा रहा है. मौके पर पार्टी के वरीय नेता श्यामनारायण दुबे , प्रेम सिंह, बीस सूत्री उपाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री मनोज सिंह, जिला अध्यक्ष नरेंद्र पांडेय, प्रवक्ता शिवकुमार मिश्रा सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें