Advertisement
थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न
पांकी(पलामू) : बुधवार को पांकी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता सदर एसडीओ अरुण कुमार एक्का ने की. बैठक में आपसी प्रेम,भाईचारा व सौहार्द्र को बनाये रखने का निर्णय लिया गया. मालूम हो कि सोमवार को मां महालक्ष्मी की प्रतिमा विसर्जन के दौरान पांकी थना क्षेत्र के पकरिया गांव में दो […]
पांकी(पलामू) : बुधवार को पांकी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता सदर एसडीओ अरुण कुमार एक्का ने की. बैठक में आपसी प्रेम,भाईचारा व सौहार्द्र को बनाये रखने का निर्णय लिया गया. मालूम हो कि सोमवार को मां महालक्ष्मी की प्रतिमा विसर्जन के दौरान पांकी थना क्षेत्र के पकरिया गांव में दो गुटों के बीच झड़प हुई थी.
इस घटना में कई लोग घायल हो गये थे. और मां महालक्ष्मी की प्रतिमा भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गयी थी. इस मामले को लेकर पकरिया गांव में तनाव की स्थिति बन गयी थी. घटना की जानकारी मिलने पर पांकी पुलिस पकरिया गांव पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया था. मंगलवार को डीएसपी प्रभात रंजन बरवार पकरिया गांव पहुंचे थे और लोगों से शांति व सौहार्द्र बनाये रखने की अपील की थी. इसी मसले को लेकर बुधवार को थाना परिसर में आयोजित बैठक में प्रशासनिक पदाधिकारियों ने लोगों को समझाया.
एसडीओ श्री एक्का ने कहा कि किसी भी मसले का समाधान आपसी बातचीत के जरिये ही सुलझाया जा सकता है. किसी भी स्थिति में शांति भंग नही होना चाहिए. डीएसपी श्री बरवार ने कहा कि शांति व सौहार्द्र बिगाड़नेवाले असामाजिक तत्वों को चिह्नित किया जा रहा है. इसके बाद उस पर कार्रवाई होगी. वैसे दोनों समुदाय के लोग अफवाह पर ध्यान न दें. किसी तरह की बात हो तो उसे प्रशासन को सूचित करें. बैठक में पुलिस इंस्पेक्टर संजीव तिवारी, थाना प्रभारी ललीत कुमार, पकरिया पंचायत के मुखिया दिलावर खान, पूर्व मुखिया एजाज खान, राजू पासवान सहित पकरिया गांव के कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement