25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज का समय तकनीक का

जीजीपीएस स्कूल में लगी विज्ञान प्रदर्शनी मेदिनीनगर : सदर प्रखंड के जमुने स्थित माता द्रौपदी सिंह नामधारी गुरुगोविंद सिंह पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी सह क्राफ्ट मेला का आयोजन किया गया. राज्य के पूर्व स्पीकर इंदर सिंह नामधारी ने इसका उदघाटन किया. श्री नामधारी ने कहा कि वर्तमान समय तकनीक का है. विद्यार्थियों को तकनीक […]

जीजीपीएस स्कूल में लगी विज्ञान प्रदर्शनी
मेदिनीनगर : सदर प्रखंड के जमुने स्थित माता द्रौपदी सिंह नामधारी गुरुगोविंद सिंह पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी सह क्राफ्ट मेला का आयोजन किया गया. राज्य के पूर्व स्पीकर इंदर सिंह नामधारी ने इसका उदघाटन किया. श्री नामधारी ने कहा कि वर्तमान समय तकनीक का है. विद्यार्थियों को तकनीक के क्षेत्र में पूरा ज्ञान रखने की जरूरत है. तभी वे अपने जीवन में बेहतर कर सकते है. किताबी ज्ञान के साथ-साथ तकनीकि ज्ञान होना भी आवश्यक है.
स्कूल प्रबंधन द्वारा विद्यार्थियों के मानसिक व बौद्धिक विकास के लिए जो शिक्षा दी जा रही है. वह बेहतर है. स्कूल के विद्यार्थियों ने जो विज्ञान प्रदर्शनी में मॉडल पेश किया है. उसे देखने से यह लगता है कि विद्यार्थी विज्ञान व तकनीक क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इस प्रदर्शनी में लगा मॉडल उनकी मेहनत व सोच को दर्शाता है. श्री नामधारी ने कहा कि बदलते परिवेश में किताबी ज्ञान के साथ-साथ विज्ञान व तकनीकी ज्ञान भी जरूरी है.
विज्ञान व तकनीक के ज्ञान के बिना विद्यार्थियों का भविष्य बेहतर नहीं हो सकता. श्री नामधारी ने उज्जवल भविष्य के लिए विद्यार्थियों को विज्ञान व तकनीक ज्ञान भी करने की सलाह दी.क्योंकि आज का दौर तकनीक का है, वगैर तकनीकी ज्ञान के समेकित विकास संभव नहीं है.ओवर ऑल डेवलपमेंट के लिए तकनीकी ज्ञान जरूरी है.
विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा जो बेहतर मॉडल पेश किया उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा. निर्णायक मंडली में कुलवंत कौर, प्रो एससी मिश्रा, प्रो केके मिश्रा, कौशिक मलीक शामिल थे. इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. मौके पर युवा नेता दिलीप सिंह नामधारी, वरीय शिक्षक पीपी गुप्ता सहित विद्यालय के कई शिक्षक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें