35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ की तैयारी में जुटा लायंस क्लब

रोजगार के अभाव में हो रहा पलायन पड़वा (पलामू) : हिंद मजदूर किसान पंचायत यूनियन के जिलाध्यक्ष प्रमोद सोनी ने कहा है कि पड़वा प्रखंड में रोजगार का कोई साधन नहीं है. इस कारण प्रतिदिन युवाओं व मजदूरों का पलायन हो रहा है. पड़वा प्रखंड के किसी भी गांव में सरकार द्वारा रोजगारोन्मुखी कार्यक्रम नहीं […]

रोजगार के अभाव में हो रहा पलायन
पड़वा (पलामू) : हिंद मजदूर किसान पंचायत यूनियन के जिलाध्यक्ष प्रमोद सोनी ने कहा है कि पड़वा प्रखंड में रोजगार का कोई साधन नहीं है. इस कारण प्रतिदिन युवाओं व मजदूरों का पलायन हो रहा है. पड़वा प्रखंड के किसी भी गांव में सरकार द्वारा रोजगारोन्मुखी कार्यक्रम नहीं चलाये जा रहे हैं.
यहां तक पड़वा प्रखंड में मनरेगा के कार्य भी नहीं हो रहे हैं. जिलाध्यक्ष श्री सोनी यूनियन कार्यालय में रविवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे. पड़वा प्रखंड में चार हजार 458 रोजगार कार्ड पंजीकृत हैं, लेकिन कोई कार्य नहीं हो रहा है. प्रखंड में कम से कम आठ हजार से अधिक जॉब कार्ड बनने चाहिए थे, लेकिन इसके प्रति अधिकारी संवेदनशील नहीं हैं. केवल योजना बनाने का काम किया जा रहा है, जबकि योजनाओं को धरती पर उतारने के लिए कोई प्रयास नहीं हो रहा है. सरकार केवल लोगों को झूठे सपने दिखाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि पलामू की लाइफलाइन राजहरा कोलियरी वर्षों से बंद पड़ी है.
लेकिन इसके खुलवाने के लिए कोई भी सार्थक पहल नहीं की जा रही है. राजहरा कोलियरी बंद रहने से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से हजारों लोग प्रभावित हो रहे हैं. जिलाध्यक्ष श्री सोनी ने उपायुक्त से पड़वा प्रखंड के सभी गांवों में रोजगार के साधन उपलब्ध कराने की मांग की है. इस मौके पर दिलीप मेहता, संजय साव, जमालू खां, पृथ्वीनाथ महतो मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें