Advertisement
क्षतिपूर्ति के लिए थाना का घेराव
हैदरनगर : थाना के भाई बिगहा गांव के ग्रामीणों ने गुरुवार को हैदरनगर थाना का घेराव किया. वह 11 अक्तूबर को विसर्जन के दौरान मुर्गा दुकान के नदी में धकेले जाने में हुए नुकसान की मांग कर रहे थे. नेतृत्व कर रहे हैदरनगर पश्चिमी पंचायत के उप मुखिया अब्दुल हक रजा व झामुमो नेता अशरफ […]
हैदरनगर : थाना के भाई बिगहा गांव के ग्रामीणों ने गुरुवार को हैदरनगर थाना का घेराव किया. वह 11 अक्तूबर को विसर्जन के दौरान मुर्गा दुकान के नदी में धकेले जाने में हुए नुकसान की मांग कर रहे थे.
नेतृत्व कर रहे हैदरनगर पश्चिमी पंचायत के उप मुखिया अब्दुल हक रजा व झामुमो नेता अशरफ हसन ने बताया कि 11 अक्तूबर की शाम प्रतिमा विसर्जन जुलूस में शामिल उपद्रवी लोगों ने रेलवे गुमटी के समीप स्थित मुर्गा दुकान को नदी में धकेल दिया था
दुकान में रखे बिक्री के पैसे व मुर्गा पानी में बह गया. घटना के वक्त मौके पर मौजूद थाना प्रभारी गुलशन भेंगरा ने पीड़ित दुकानदार को क्षतिपूर्ति कराने का आश्वासन दिया गया था. अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने पर मुर्गा दुकानदार संघ व ग्रामीणों ने थाना को घेरने का निर्णय दिया.
हैदरनगर बीडीओ शफीक आलम व थाना प्रभारी गुलशन भेंगरा ने पांच लोगों को अपने कक्ष में बुलाकर वार्ता की. उन्होंने शुक्रवार को दोनों पक्षों को थाना में बुला कर मामले को निबटाने का आश्वासन दिया. वार्ता में उप मुखिया अब्दुल हक रजा, सज्जु खां, अशरफ हसन,अशरफ शाह, बल्लू शाह, पीड़ित हेसाम खां सहित अन्य लोग शामिल थे. आश्वासन के बाद सभी वापस लौट गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement