25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेहतर समाज बनाने का लें संकल्प

थाना परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन मेदिनीनगर : पलामू उपायुक्त अमीत कुमार ने कहा कि पलामू में हिंदू-मुसलिम एकता की जड़ काफी मजबूत है. यहां के लोग मिलजुल कर त्योहार मनाते हैं. यही वजह है कि एक-दूसरे के पर्व में शामिल होने की परंपरा वर्षों से चली आ रही है. आपसी प्रेम,भाईचारा व एकता […]

थाना परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन

मेदिनीनगर : पलामू उपायुक्त अमीत कुमार ने कहा कि पलामू में हिंदू-मुसलिम एकता की जड़ काफी मजबूत है. यहां के लोग मिलजुल कर त्योहार मनाते हैं. यही वजह है कि एक-दूसरे के पर्व में शामिल होने की परंपरा वर्षों से चली आ रही है. आपसी प्रेम,भाईचारा व एकता की मिसाल जो पलामू में देखने को मिल रहा है, वह पूरे देश के लिए सुखद संदेश है. इस मिसाल को कायम रखने की जरूरत है. उपायुक्त श्री कुमार बुधवार को थाना परिसर में आयोजित मिलन सह सम्मान समारोह में बोल रहे थे. समारोह का आयोजन मुहर्रम के अवसर पर श्री महावीर नवयुवक दल जेनरल ने किया. समारोह में उपायुक्त श्री कुमार ने कहा कि पर्व चाहे हिंदू समुदाय का हो, या मुसलिम समुदाय का. पर्व का जो संदेश है, वह समाज में प्रेम व भाईचारा को बढ़ावा देना है.

पर्व के इस मर्म को समझते हुए उसके संदेशों को आत्मसात करने के साथ-साथ उसे फैलाने की भी जरूरत है, ताकि बेहतर समाज का निर्माण हो सके. पलामू एसपी मयूर पटेल ने कहा कि पलामू के लोग अमन पसंद हैं. यहां के लोग आपसी प्रेम व भाईचारा की जड़ को मजबूत करने में लगे हुए हैं, जो समाज के लिए बेहतर कार्य है.

विधायक आलोक चौरसिया ने कहा कि हिंदू व मुसलिम समाज के लोग पर्व के दौरान जो सम्मान समारोह का आयोजन करते हैं, इससे समाज में बेहतर वातावरण तैयार होता है.

जिला परिषद उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि समाज की बेहतरी के लिए आपसी प्रेम व भाईचारा को बढ़ावा देने की जरूरत है. यह तभी संभव होगा, जब हिंदू व मुसलिम समाज के लोग एक-दूसरे के पर्व में शरीक होंगे और पलामू इस क्षेत्र में मिसाल कायम किये हुए है.

समारोह में सदर एसडीओ अरुण कुमार एक्का, डीएसपी प्रभातरंजन बरवार, मुहर्रम इंतेजामिया कमेटी जेनरल के सदर सोहराब अली, सदर बीडीओ मोहम्मद जुल्फीकार अंसारी, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज सिंह, मुहर्रम इंतेजामिया कमेटी जेनरल के नायब सदर गुलाम गौस उर्फ गुडू खान आदि ने आपसी प्रेम, भाईचारा व एकता को मजबूत करने पर बल दिया. समारोह की अध्यक्षता श्री महावीर नवयुवक दल जेनरल के अध्यक्ष युगलकिशोर व संचालन भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री विजय कुमार ओझा ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें