Advertisement
पारा शिक्षक जायेंगे कोर्ट
मेदिनीनगर. झारखंड अप्रशिक्षित पारा शिक्षक संघ की बैठक जिला स्कूल के प्रशाल में हुई. इसकी अध्यक्षता जनेश्वर प्रसाद सिंह ने की. मुख्य अतिथि संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन शुक्ला व विशिष्ट अतिथि संघ के महासचिव अनुज कुमार दुबे मौजूद थे. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष श्री शुक्ला ने कहा कि 11 मई 2011 में झारखंड […]
मेदिनीनगर. झारखंड अप्रशिक्षित पारा शिक्षक संघ की बैठक जिला स्कूल के प्रशाल में हुई. इसकी अध्यक्षता जनेश्वर प्रसाद सिंह ने की. मुख्य अतिथि संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन शुक्ला व विशिष्ट अतिथि संघ के महासचिव अनुज कुमार दुबे मौजूद थे. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष श्री शुक्ला ने कहा कि 11 मई 2011 में झारखंड सरकार के गजट के अनुसार पांच वर्ष के अंतर्गत सभी अप्रशिक्षित शिक्षिकों को प्रशिक्षण करा देना था. लेकिन सरकार की निष्क्रियता के कारण प्रशिक्षण नहीं कराया गया. उन्होंने सरकार से मांग किया कि टेट परीक्षा में शामिल होने की अनुमति प्रदान करें. इसके बाद सरकार जब चाहे, हमें प्रशिक्षित कर सकती है.
उन्होंने कहा कि सरकार के रवैया से क्षुब्ध होकर संघ उच्च न्यायालय में याचिका दायर करेगी. बैठक में राकेश पांडेय, रमेश पाल, जितेंद्र सिंह, अफताफ, सुरेंद्र यादव, अशोक चौधरी, नमिता टोप्पो सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement