Advertisement
पर्यूषण पर्व के समापन पर निकली शोभायात्रा
मेदिनीनगर : जैन धर्मावलंबियों का 10 दिवसीय पर्वाधिराज पर्यूषण पर्व गुरुवार को संपन्न हुआ. 10 दिन तक चलने वाले इस पर्व के दौरान अनुष्ठान, पूजा-अर्चना व प्रवचन के कार्यक्रम से वातावरण भक्तिमय बना रहा. दिगंबर जैन समाज के लोग 10 दिन तक आत्म शुद्धि के इस पर्व को सफल बनाने में तन, मन, धन से […]
मेदिनीनगर : जैन धर्मावलंबियों का 10 दिवसीय पर्वाधिराज पर्यूषण पर्व गुरुवार को संपन्न हुआ. 10 दिन तक चलने वाले इस पर्व के दौरान अनुष्ठान, पूजा-अर्चना व प्रवचन के कार्यक्रम से वातावरण भक्तिमय बना रहा. दिगंबर जैन समाज के लोग 10 दिन तक आत्म शुद्धि के इस पर्व को सफल बनाने में तन, मन, धन से सक्रिय रहे. अहले सुबह से देर रात तक कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
मध्यप्रदेश से आये अन्नु भैया ने पर्व के 10 धर्म पर प्रतिदिन विस्तार से प्रकाश डाला. गुरुवार को पर्व का समापन हुआ. सुबह से ही अनुष्ठान व पूजा अर्चना का कार्यक्रम चलता रहा. इसमें जैन समाज के बच्चे से लेकर वृद्ध भी शामिल थे. पर्व के अंतिम दिन उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म की पालना के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ. जैन मंदिर में सुबह में लोगों ने भक्तिभाव पूर्वक अभिषेक व पूजन किया. गणेशलाल सरावगी परिवार को शांतिधारा का सौभाग्य मिला.
स्वधर्म इंद्र की भूमिका का सौभाग्य धर्मचंद्र, सुनील कुमार, गिरिश कुमार को मिला. दोपहर तीन बजे से शोभायात्रा निकाली गयी. सुसज्जित रथ पर धर्मचंद्र जी, सुनील कुमार रारा ने श्रीजी को रथ पर विराजमान कराया. रथ के सारथी की भूमिका में शांति देवी रारा को सौभाग्य मिला. रथ में इशान इंद्र की भूमिका सौभाग्य रतन देवी व सुरेश कुमार जी पांडया को मिला. शोभा यात्रा का संचालन जिनेंद्र भक्तमंडल ने किया.
जैन मंदिर से निकली शोभा यात्रा थाना रोड, शहीद भगत सिंह चौक, सतार सेठ चौक, कन्नीराम चौक, आढत रोड, बसंत बहार रोड, पंचमुहान चौक, इंजीनियरिंग रोड, जिला स्कूल चौक, प्रधान डाकघर चौक, तीनकोनिया गैरेज, छहमुहान, जिला स्कूल रोड, नावाहाता, राजमणि धर्मशाला होते हुए जैन मंदिर पहुंचा, जहां पूजा-अर्चना की गयी. शोभायात्रा में जैन समाज के अध्यक्ष सुरेश कुमार जी पांडया, सचिव महावीर प्रसाद बाकलीवाल, जैन महिला मंडल की अध्यक्ष रामा रारा, सचिव पिंकी कासलीवाल, जैन भक्तिमंडल के अध्यक्ष निशांत पाटनी, सचिव सुमित रारा के अलावे काफी संख्या में समाज के महिला-पुरुष व बच्चे शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement