चंदवा : शहर से सटे कंचन नगरी मोहल्ले में शुक्रवार को सदाफल गरीब महिला रोजगार संस्था के तत्वावधान में महिला स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन किया गया. चंदवा पूर्वी पंचायत की मुखिया पुष्पा देवी ने कार्यक्रम का उदघाटन किया. अध्यक्ष इंद्रावती देवी व सचिव जन्मजय प्रसाद ने बताया कि महिलाओं को सक्षम बनाने के लिए संस्थान द्वारा सिलाई, कटाई, बुनाई, आचार बनाने, ब्यूटीशियन समेत अन्य लघु उद्योग का प्रशिक्षण दिया जायेगा.
उन्होंने बताया कि डुमारो पंचायत में पांच अगस्त से प्रशिक्षण शुरू है. बड़ी संख्या में महिला इसका लाभ उठा रही है. यह नि:शुल्क है. मुखिया श्रीमति देवी ने उपस्थित महिलाओं से कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर इसका उपयोग करे. आय बढ़ाने के लिये यह महत्वपूर्ण है. प्रशिक्षण के बाद प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा. मौके पर बबीता देवी, सुरजमनी देवी, पंचोली देवी, मनकुमारी देवी, प्रफुल्लीत बागे समेत दर्जनों महिला मौजूद थी.