पांकी : रविवार को बेसिक स्कूल परिसर में झाविमो कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में अनिल कुमार पांडेय व दयानंद सिंह मौजूद थे. बैठक में संगठन की मजबूती पर चर्चा की गयी. कार्यकर्ताओं को संगठन मजबूत बनाने पर जोर दिया गया. सर्वसम्मति से दशरथ बड़ाइक को झाविमो का प्रखंड अध्यक्ष चुना गया.
वहीं कई पंचायतों में पंचायत अध्यक्ष का भी चुनाव हुआ. मोहम्मद अशीक अंसारी पांकी पूर्वी, सूर्यदेव रजक करार, संतु सिंह कोनवाई के पंचायत अध्यक्ष बनाये गये. अन्य पंचायतों में भी अध्यक्ष का चुनाव हुआ.