चैनपुर : चैनपुर में इन दिनों अवैध तरीके से क्रशर का संचालन किया जा रहा है. जंगलों से पत्थर की तोड़ाई अवैध तरीके से हो रही है. इस कार्य में कई लोग सक्रिय हैं. अवैध तरीके से पत्थर तोड़ने और क्रशर का संचालन करने वाले लोगों के खिलाफ वन विभाग अभियान चला रही है.
इसी क्रम में रेंजर कुमार नरेंद्र ने आठ क्रशर मालिकों के खिलाफ चैनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज हुआ है उनपर अवैध तरीके से जंगल से पत्थर तोडने व क्रशर संचालित करने का आरोप लगाया है. रेंजर ने बताया कि वन अधिनियम के तहत इन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पत्थर तोड़ने वाले अवैध तरीके से क्रशर संचालित करने के आरोप में डालटनगंज के राघवेंद्र सिंह उर्फ बबलू सिंह, राजू रंजन सिंह, रंजन सिंह, चैनपुर के लादी निवासी अनिल सिंह, सलतुआ के प्रदीप कुमार, बिंदेश्वर साव, कुमनी के राजू रंजन तिवारी, हरिनामांड के नागेंद्र तिवारी शामिल है.
रेंजर कुमार नरेंद्र ने बताया कि सभी आरोपी अवैध तरीके से बिना कागजात के क्रशर संचालित कर रहे थे. उन्होंने बताया कि विभाग लगातार छापामारी अभियान चला रहा है. इस दौरान अवैध क्रेशर से पत्थर भी जब्त किया गया है. वन विभाग के इस कार्रवाई से छरी व पत्थर का अवैध काम करने वाले लोगों में दहशत का माहौल है. रेंजर ने बताया कि कर्मियों की कमी व संसाधन के अभाव के कारण छापामारी की कार्रवाई करने में परेशानी हो रही है. लेकिन इसके बाद भी विभाग अवैध रूप से क्रशर संचालित करने वालों के खिलाफ छापामारी अभियान लगातार जारी रखेगा.