मोहम्मदगंज. थाना क्षेत्र के सोनबरसा, शीलापर, बिचलाडीह, बेगमपुरा, मोहम्मदगंज, विरधवर, भाली गांव के 50 सदस्यीय जत्था रविवार की सुबह मोहम्मदगंज से वैष्णो देवी का दर्शन के लिए रवाना हुआ. मोहम्मदगंज से वाराणसी होते बेगमपुरा एक्सप्रेस में सभी सदस्य दोपहर 12:30 बजे प्रस्थान किया.अगले दिन शाम को जम्मू के काटरा में जत्था अपना पड़ाव डालेगी. यहां वैष्णो देवी का दर्शन कर जम्मू के समीपवर्ती राज्य हिमाचल व पंजाब के कांगडा, ज्वालादेवी, भारत–पाक सीमा के बाघा बार्डर स्वर्ण मंदिर समेत कई धार्मिक व दर्शनीय स्थल का भ्रमण करेगी.
जत्था की वापसी तीन सितंबर को है. जत्था को नेतृत्व करने वाले शिक्षक सत्येंद्र कुमार हैं. जत्था में मुख्य रूप से शंकर सिंह, अखिलेश कुमार मेहता, अभिषेक उर्फ सानू, धिरेंद्र कुमार सिंह, सचिन कुमार, मुकेश चौरसिया, धर्मेंद्र चौरसिया, प्रिंस कुमार सिंह, अनिल यादव, बदन सिंह, स्नेहलता देवी, चंचला, प्रिया समेत कई लेागों का नाम शामिल है.
