Advertisement
हुसैनाबाद हुआ पानी-पानी
मूसलाधार बारिश. भारी वर्षा से कार्यालयों में जलजमाव हुसैनाबाद : हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में रविवार की शाम से हो रही मूसलाधार बारिश से हुसैनाबाद अनुमंडलीय क्षेत्र की तसवीर ही बदल दी है. क्षेत्र में चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है. इसके कारण लोगों में परेशानी बढ़ गयी है. बरसात के चलते हुसैनाबाद […]
मूसलाधार बारिश. भारी वर्षा से कार्यालयों में जलजमाव
हुसैनाबाद : हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में रविवार की शाम से हो रही मूसलाधार बारिश से हुसैनाबाद अनुमंडलीय क्षेत्र की तसवीर ही बदल दी है. क्षेत्र में चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है. इसके कारण लोगों में परेशानी बढ़ गयी है. बरसात के चलते हुसैनाबाद अनुमंडल कार्यालय से लेकर प्रखंड कार्यालय व शहरों में सन्नाटा पसर गया है. इसके चलते कई कार्य प्रभावित हो रहे हैं. बरसात के कारण हुसैनाबाद अनुमंडल कार्यालय परिसर के समक्ष जल जमाव के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
अनुमंडल कार्यालय में कार्य को लेकर दूर-दराज से आने वाले ग्रामीण पानी में चल कर अनुमंडल कार्यालय में पहुंचते देखे गये. वहीं अनुमंडल पदाधिकारी ,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के आवास के चारों तरफ जल जमाव हो गया है. वहीं अनुमंडल आवासीय परिसर की स्थिति और ही बदतर हो गयी है.
इस आवासीय परिसर में मोहम्मदगंज सीओ, बीडीओ ,हुसैनाबाद अनुमंडल के मजिस्ट्रेट सह अंचल पदाधिकारी के अलावा कई कर्मचारी रहते हैं.जल जमाव के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है.यहां तक की वाहनों का परिचालन भी बंद हो चुका है. हुसैनाबाद अनुमंडल कार्यालय व अवासीय परिसर प्रत्येक बरसात में इसी तरह का दृश्य बन जाता है.
पानी निकासी नहीं होने के कारण यह स्थिति बनी है. हुसैनाबाद कार्यालय परिसर के चारों तरफ समतलीकरण व घेरा बंदी को लेकर किसी अनुमंडल पदाधिकारी ने गंभीरता से नही ली.अगर पानी का निकासी की व्यवस्था के साथ-साथ घेराबंदी कर दी जाये तो इस समस्या से निजात मिल सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement