25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह बच्चे कुपोषित पाये गये

अफसरों की नींद खुली. बैरिया के उपरैलीखांड टोला में लगा स्वास्थ्य शिविर मेदिनीनगर : सदर प्रखंड के जोंड पंचायत के बैरिया गांव के उपरैलीखांड टोला में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य शिविर लगाया. बैरिया के उपरैलीखांड टोला में मुसहर परिवार के लोग रहते हैं. इस टोला में गुरुवार की रात प्रमिला देवी व उसके […]

अफसरों की नींद खुली. बैरिया के उपरैलीखांड टोला में लगा स्वास्थ्य शिविर
मेदिनीनगर : सदर प्रखंड के जोंड पंचायत के बैरिया गांव के उपरैलीखांड टोला में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य शिविर लगाया. बैरिया के उपरैलीखांड टोला में मुसहर परिवार के लोग रहते हैं. इस टोला में गुरुवार की रात प्रमिला देवी व उसके दो माह के बच्चे की मौत टीबी से हो गयी थी.
वहीं कुछ माह पहले रामचंद्र प्रसाद और बिगवनी मुसहरीन की भी मौत टीबी के कारण ही हुई थी. इसके अलावा इस टोला में काफी संख्या में लोग अन्य बीमारी से भी आक्रांत थे. इस टोले की समस्या पर प्रभात खबर ने विस्तृत रिपोर्ट प्रकाश की थी. रिपोर्ट प्रकाशित होने के बाद शनिवार को सदर प्रखंड के बीडीओ मोहम्मद जुल्फीकार अंसारी इस टोले में गये थे और समस्या को सूचीबद्ध किया था.
वहीं सिविल सर्जन के आदेश के आलोक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पूनम सिन्हा ने भी स्वास्थ्य दल भेजा था.स्वास्थ्य दल ने पाया था कि बड़ी संख्या में लोग वहां बीमार हैं, जिसके बाद सोमवार को वहां स्वास्थ्य शिविर लगाने का निर्णय लिया गया था. इस निर्णय के आलोक में सोमवार को उपरैलीखांड टोला में स्वास्थ्य शिविर लगा. स्वास्थ्य शिविर में 200 से अधिक मरीजों की जांच हुई. जांच के बाद नि:शुल्क दवा वितरण किया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पूनम सिन्हा ने बताया कि यहां रहने वाले मुसहर परिवारों की स्वास्थ्य की नियमित जांच हो, इसके लिए अब समय-समय परयहां स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा.
वैसे बैरिया में जो उप स्वास्थ्य केंद्र हैं, वहां के एएनएम व साहिया को कहा गया है कि वह सप्ताह में एक बार इस टोले का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लें. यदि कोई मुसहर परिवार का व्यक्ति बीमार है, तो तत्काल उसे दवा दें. यदि उसे विशेष उपचार की जरूरत है, तो उसके बारे में भी रिपोर्ट करें, ताकि तत्काल इलाज की व्यवस्था हो सके. सदर प्रखंड प्रमुख रीमा देवी ने बताया कि वैसे इलाके जहां गरीब व उपेक्षित वर्ग के लोग रहते हैं, वहां स्वास्थ्य विभाग की विशेष नजर होनी चाहिए. यदि यह खबर अखबार में नहीं आती, तो संभव था कुछ और मौत हो जाती. इसलिए स्वास्थ्य विभाग को चाहिए कि वह वैसे गांवों को चिह्नित करें, जहां गरीब, उपेक्षित वर्ग के लोग रहते हैं, वहां शिविर लगाया जाये, ताकि इलाज के अभाव में किसी की मौत न हो.
मौके पर मुखिया आरती देवी, पंसस पूजा देवी, रेडमा उत्तरी के उप मुखिया अभिषेक तिवारी, सांसद प्रतिनिधि मंगल सिंह, नवजवान संघर्ष मोरचा के राकेश तिवारी, जोंड पंचायत की प्रेरक इंदू तिवारी, रविंद्रनाथ तिवारी, अरुण मेहता, बीपीएम तदाशा श्रीमाली, साहिया गीता, विभा, ममता, शकुंतला, बीटीटी सविता कुमारी, एएनएम विनिता, विमला, पूनम, इरमा, एमपीडब्लू राहुल आदि मौजूद थे.
शिविर में 30 लोगों की बलगम की जांच
स्वास्थ्य शिविर में उपरैलीखांड टोला में रहने वाले 30 मुसहरों में टीबी की संभावना को देखते हुए उनके बलगम की जांच की गयी. सेंपल लिया गया. यक्ष्मा विभाग के नंदू चौधरी व संजय ठाकुर ने बताया कि जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि किन लोगो में टीबी के लक्षण हैं.
कुपोषित बच्चों को एमटीसी भेजा जायेगा
बैरिया के उपरैलीखांड टोला में मुसहर परिवार के छह बच्चे कुपोषित हैं. स्वास्थ्य शिविर में बताया गया कि जो बच्चे कुपोषित हैं, उन्हें उपचार के लिए सदर अस्पताल में स्थित कुपोषण उपचार केंद्र में ले जाया जायेगा, ताकि बच्चों की उचित देखभाल हो सके. शिविर में टीकाकरण के अलावे बंध्याकरण के लिए भी लोगों को जागरूक किया गया.
12 परिवारों के बीच एक क्विंटल चावल वितरित
उपरैलीखांड टोला में मुसहर परिवार के बीच सोमवार को राशन का भी वितरण किया गया. बताया गया कि लगभग एक क्विंटल चावल 12 मुसहर परिवारों के बीच वितरण किया गया.
प्रमुख रीमा देवी ने अनाज को अपर्याप्त बताया. कहा कि टोला की जो जरूरत उसके मुताबिक काफी कम है, इसलिए इसका कोटा बढ़ाया जाये. मुसहर परिवार जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, उन्हें अभियान चला कर राशन कार्ड दिया जाये. इस मांग को लेकर वह उपायुक्त से भी मिलेंगी. उन्होंने कहा कि उपायुक्त अमीत कुमार ने इस मामले में काफी गंभीरता दिखायी है, इसके लिए वह बधाई के पात्र हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें