Advertisement
स्कूटी से स्कूल जाने पर रोक
मेदिनीनगर : स्कूल बसों में क्षमता के अनुसार बच्चे बैठे, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. गुरुवार को जिला परिवहन पदाधिकारी पंकज कुमार साव के नेतृत्व में रेडमा चौक पर स्कूल बसों की जांच की गयी. जांच के दौरान यह पाया गया कि प्रशासन की सख्ती से सुधार हुआ है. […]
मेदिनीनगर : स्कूल बसों में क्षमता के अनुसार बच्चे बैठे, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. गुरुवार को जिला परिवहन पदाधिकारी पंकज कुमार साव के नेतृत्व में रेडमा चौक पर स्कूल बसों की जांच की गयी. जांच के दौरान यह पाया गया कि प्रशासन की सख्ती से सुधार हुआ है. अब स्कूल बसों में ओवरलोडिंग के मामले नहीं के बराबर पाये जा रहे हैं.
लेकिन ऐसा देखा जा रहा है कि कम उम्र के बच्चे स्कूटी व बाइक से स्कूल जा रहे हैं. ऐसे विद्यार्थियों पर भी प्रशासन की नजर है. डीटीओ श्री साव ने बताया कि गुरुवार को रेडमा चौक पर बसों की जांच के दौरान जब यह मामला सामने आया, तो स्कूटी और बाइक से स्कूल जा रहे बच्चों को भी रोका गया. देखा गया कि बच्चों की उम्र कम है और वह स्कूटी व बाइक चलाने के योग्य नहीं है, फिर भी उनके अभिभावकों द्वारा उन्हें स्कूटी और बाइक दे दिया गया है. यह कानूनी दृष्टिकोण से उचित नहीं है.
इसलिए करीब 15-16 स्कूटी व बाइक को जब्त किया गया. साथ ही उनके अभिभावकों को फोन कर चौक पर बुलाया गया. बताया गया कि बच्चे को स्कूल स्कूटी और बाइक से न भेजे, इनकी उम्र कम है. इस पर अभिभावकों ने कहा कि अब से वह बच्चों को स्कूल जाने के लिए स्कूटी व बाइक नहीं देंगे. इसके बाद उन्हें छोड़ा गया. डीटीओ श्री साव ने बताया कि जिन बच्चों को स्कूटी और बाइक के साथ पकड़ा गया था, उनके नाम दर्ज कर लिये गये हैं. अभिभावकों का भी नाम-पता है. यदि इसके बाद पुन: वे लोग पकड़े जाते हैं, तो नियम-सम्मत कार्रवाई भी होगी. बच्चे सुरक्षित और सुविधायुक्त वातावरण में स्कूल जायें, यह प्रशासन की प्राथमिकता है और इस दृष्टिकोण से निरंतर काम किया जा रहा है.
मालवाहक वाहनों पर भी लगा जुर्माना
गुरुवार को रेडमा चौक पर मालवाहक वाहनों की भी जांच की गयी. इस अभियान में ओवरलोडिंग की जांच की गयी. अभियान के दौरान डीटीओ पंकज साव के साथ यातायात प्रभारी अरविंद कुमार सिंह भी थे. डीटीओ ने बताया कि 12 मालवाहक वाहनों से 12 हजार रुपया फाइन वसूला गया. इसके अलावा बाइक चालकों की भी जांच की गयी. जिन चालकों के पास लाइसेंस, बीमा व कागजात नहीं थे, उनको फाइन लेकर छोड़ा गया. डीटीओ श्री साव ने बताया कि आज लगभग 20 हजार रुपये जुर्माना के तौर पर वसूला गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement