17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुरु के आदर्शों को अपनायें

मेदिनीनगर : श्री सत्य साईं सेवा समिति द्वारा नावाटोली स्थित भजन केंद्र में गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया गया. इस अवसर पर मंगलवार की शाम भजन केंद्र में विशेष गोष्ठी का आयोजन हुआ. पूजा अर्चना के बाद गोष्ठी शुरू हुई. मुख्य अतिथि राज्य विधानसभा के भूतपूर्व स्पीकर इंदर सिंह नामधारी ने गुरु पूर्णिमा के महत्ता एवं […]

मेदिनीनगर : श्री सत्य साईं सेवा समिति द्वारा नावाटोली स्थित भजन केंद्र में गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया गया. इस अवसर पर मंगलवार की शाम भजन केंद्र में विशेष गोष्ठी का आयोजन हुआ. पूजा अर्चना के बाद गोष्ठी शुरू हुई.
मुख्य अतिथि राज्य विधानसभा के भूतपूर्व स्पीकर इंदर सिंह नामधारी ने गुरु पूर्णिमा के महत्ता एवं गुरु की महिमा पर विस्तार से प्रकाश डाला. कहा कि गुरु किसी एक जाति या मजहब के नहीं होते, बल्कि वे पूरे मानव समुदाय के लिए होते हैं. गुरु की नजरों में कोई भेद नहीं रहता. किसी भी संप्रदाय, जाति या मजहब का व्यक्ति गुरु ज्ञान को धारण कर सकता है. गुरु सर्वधर्म समभाव की भावना को लेकर संसार में जनकल्याण का कार्य करते हैं.
उन्होंने कहा कि वैसे गुुरुओं में श्री साईं बाबा भी एक हैं. जो पूरी मानव जाति के कल्याण के लिए कार्य किया. जरूरत है गुरु के संदेश एवं आदर्श को अपनाने की. समाज में शांति, आपसी प्रेम व भाईचारा तभी कायम रहेगा, जब लोग अपने गुरु के आदर्श, सिद्धांत व संदेश को आत्मसात कर उसे व्यवहार में लागू करेंगे.
गुरु परिवार व समाज के लोगों की सेवा व सहयोग करने का संदेश देते हैं, ताकि समाज में बेहतर माहौल तैयार हो सके. आज जरूरत है एक दूसरे को मदद करने की, ताकि बेहतर समाज बन सके. आरती के बाद श्रद्धालुओं व भक्तजनों के बीच प्रसाद वितरण किया गया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel