25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिव्यांशु को मिला गोल्ड मेडल

मेदिनीनगर : रांची रोड रेडमा में स्थित कैंब्रिज पब्लिक स्कूल के छात्र दिव्यांशु कुमार तिवारी ने गोल्ड मेडल जीता है. दिव्यांशु वर्ग सात का छात्र है, उसने पश्चिम बंगाल के चितरंजन वर्द्धमान में आयोजित फाइटर इन बंगाल लिटिल चैंपियन प्रतियोगिता में भाग लिया. इस प्रतियोगिता में उसे गोल्ड मेडल मिला है. इस प्रतियोगिता में पलामू […]

मेदिनीनगर : रांची रोड रेडमा में स्थित कैंब्रिज पब्लिक स्कूल के छात्र दिव्यांशु कुमार तिवारी ने गोल्ड मेडल जीता है. दिव्यांशु वर्ग सात का छात्र है, उसने पश्चिम बंगाल के चितरंजन वर्द्धमान में आयोजित फाइटर इन बंगाल लिटिल चैंपियन प्रतियोगिता में भाग लिया.
इस प्रतियोगिता में उसे गोल्ड मेडल मिला है. इस प्रतियोगिता में पलामू के 18 विद्यार्थियों ने भाग लिया था. दिब्यांशु के सफलता को लेकर विद्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में विद्यालय के निदेशक सियाचरण सिंह ने कहा कि प्रतिभा निखरे इसके लिए विद्यालय निरंतर प्रयास कर रहा है. उन्होंने घोषणा कि विद्यालय प्रबंधन दिब्यांशु को नि:शुल्क शिक्षा देगी.
स्कूल के प्राचार्य इंजीनियर नंदकिशोर भारती ने कहा कि प्रतिभा निखरे, इसके लिए उचित प्रोत्साहन की जरूरत होती है. समय-समय पर विद्यार्थियों के प्रोत्साहन के लिए विद्यालय द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, उन्होंने दिव्यांशु के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. मौके पर शिक्षक समीर चटर्जी, पूजा दुबे, अमृता सिंह, खुशबू सिन्हा, राहुल गुप्ता, स्नेह सुरभी, पूजा तिवारी सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें