Advertisement
हुसैनाबाद विधायक व झामुमो प्रत्याशी के खिलाफ शिकायत
लेस्लीगंज : रविवार की रात लेस्लीगंज बाइपास रोड के हरसैन मोड़ के पास कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की पिटाई की गयी. इस घटना में कांग्रेसी कार्यकर्ता घायल हो गये हैं. उनलोगों ने लेस्लीगंज थाना में लिखित रूप से हुसैनाबाद विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता, पांकी के झामुमो प्रत्याशी डॉ शशिभूषण मेहता, लव मेहता, वीरेंद्र बैठा व अन्य […]
लेस्लीगंज : रविवार की रात लेस्लीगंज बाइपास रोड के हरसैन मोड़ के पास कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की पिटाई की गयी. इस घटना में कांग्रेसी कार्यकर्ता घायल हो गये हैं. उनलोगों ने लेस्लीगंज थाना में लिखित रूप से हुसैनाबाद विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता, पांकी के झामुमो प्रत्याशी डॉ शशिभूषण मेहता, लव मेहता, वीरेंद्र बैठा व अन्य के खिलाफ मारपीट करने का शिकायत दर्ज कराया है.
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जानकारी के अनुसार चुनाव के एक दिन पहले रविवार को चारों कार्यकर्ता क्षेत्र भ्रमण करने के बाद वापस अपने घर लौट रहे थे. इसी क्रम में लेस्लीगंज बाइपास रोड स्थित हरसैन मोड़ पर चारों को रोक कर उनलोगों के साथ मारपीट की गयी. घायलों में फुलांग निवासी अमरेंद्र सिंह, राजोगोडी निवासी उमेश तिवारी, योगेंद्र तिवारी व विवेकानंद तिवारी शामिल है. शिकायत में कहा गया कि सुनियोजित तरीके से सभी लोगों ने मिलकर उनलोगों पर जानलेवा हमला किया. जिसमें अमरेंद्र सिंह का सर फट गया है, उन्हें तीन टांके लगे हैं.
योगेंद्र तिवारी की अंगुली टूट गयी है, उमेश तिवारी व विवेकानंद तिवारी के शरीर पर गहरा जख्म है. लेस्लीगंज पुलिस ने सभी घायलों का इलाज लेस्लीगंज सीएचसी में कराया है. इधर इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह ने कहा कि उनके समर्थकों को पीटना हताशापूर्ण कार्रवाई है. लोकतंत्र में जो लोग आस्था रखते हैं, इस तरह की कार्रवाई कभी नहीं करते. मारपीट हताशा का हीपरिचायक है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement