हरिहरगंज. राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोह के अवसर पर बुधवार को हरिहरगंज प्रखंड क्षेत्र के आठ पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण कार्य पूर्ण कर चुका है. 80 लाभुकों का सामूहिक गृह प्रवेश कराया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व प्रखंड विकास पदाधिकारी पारितोष प्रियदर्शी ने किया. गृह प्रवेश के दौरान लाभुकों में खुशी देखी गयी. बीडीओ ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के कटैया, सेमरबार, सरसोत, खड़गपुर, सलैया, ढकचा व कुलहिया पंचायतों के लाभुकों ने ससमय पर आवास निर्माण कार्य पूरा कर लिया है. यह योजना गरीबों के आवासीय सपनों को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. मौके पर प्रखंड समन्वयक अजीत कुमार सहित कई पंचायत प्रतिनिधि व लाभुक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

