मेदिनीनगर. पलामू जिले में 778 सहायक आचार्यों को प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में पदस्थापन किया गया. कक्षा एक से पांच तक में 382 व कक्षा छह से लेकर आठ तक 396 शिक्षकों का पदस्थापन किया गया. इसकी सूची 11 दिसंबर को देर शाम जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा सूची जारी की गयी. 12 दिसंबर को सभी पदस्थापित किये गये शिक्षक-शिक्षिकाओं को योगदान देने का निर्देश दिया गया. डीसी की अध्यक्षता में जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक हुई थी. जिसमें सूची जारी करने के बाद नवनियुक्त शिक्षकों को योगदान देने का निर्देश दिया गया. जानकारी के अनुसार जिला शिक्षा स्थापना समिति की 14 अक्तूबर, 25 अक्तूबर व 24 नवंबर को बैठक हुई थी. जिसके बाद पत्र निर्गत कर निर्देश दिया गया था कि जिन शिक्षकों का पदस्थापन किया गया है, वे अविलंब संबंधित विद्यालय में योगदान करें. जिला शिक्षा अधीक्षक संदीप कुमार ने बताया कि शिक्षकों के पदस्थापन के बाद सुदूरवर्ती इलाकों के विद्यालयों में पठन-पाठन सुचारू रूप से होगा. शैक्षणिक वातावरण को बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है. शिक्षकों की कमी के कारण शिक्षण कार्य में परेशानी आ रही थी. अब वह दूर हो जायेगी. पदस्थापना से संबंधित पत्र नवनियुक्त शिक्षको, प्रभारी प्रधानाध्यापक, निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी व कोषागार को भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

