17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बंद पाया गया

मेदिनीनगर : सदर प्रखंड की प्रमुख रीमा देवी ने बुधवार को सदर प्रखंड के कई विद्यालयों का निरीक्षण किया. इस क्रम में सिंदुरिया उत्क्रमित मध्य विद्यालय, झाबर के नावाटोली स्थित एनपीएस एवं उर्दू स्तरोन्नत विद्यालय का निरीक्षण किया गया. इस क्रम में दो विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना बंद पाया गया. वहीं विद्यार्थियों के बीच […]

मेदिनीनगर : सदर प्रखंड की प्रमुख रीमा देवी ने बुधवार को सदर प्रखंड के कई विद्यालयों का निरीक्षण किया. इस क्रम में सिंदुरिया उत्क्रमित मध्य विद्यालय, झाबर के नावाटोली स्थित एनपीएस एवं उर्दू स्तरोन्नत विद्यालय का निरीक्षण किया गया. इस क्रम में दो विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना बंद पाया गया.
वहीं विद्यार्थियों के बीच पोशाक व छात्रवृत्ति का वितरण नहीं होने का मामला सामने आया. सिंदुरिया उमवि में प्रमुख सुबह 7.50 बजे पहुंची थी, उस समय कई बच्चे सड़क के किनारे खेल रहे थे, कुछ बच्चे विद्यालय में थे. निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि इस विद्यालय के प्रधानाध्यापक वशिष्ठनारायण दुबे को चार अप्रैल से 28 अप्रैल तक परीक्षा ड्यूटी में लगाया गया है. विद्यालय में चार अप्रैल से ही चावल के अभाव में मध्याह्न भोजन योजना बंद है.
नामांकित बच्चों की संख्या 628 है, जबकि विद्यालय में 127 बच्चे उपस्थित थे. प्रमुख ने उपस्थिति पंजी का निरीक्षण किया तो पाया कि सामान्य स्थिति में करीब 250 बच्चे ही स्कूल आते हैं. विद्यालय के सहायक राममदन राम ने प्रमुख को बताया कि क्रय समिति का गठन नहीं होने के कारण पोशाक का क्रय नहीं हो सका है और न छात्रवृत्ति की राशि ही वितरित हुई है.
प्रमुख ने इस मामले में प्रधानाध्यापक की लापरवाही व उदासीनता बताया. कहा कि इस तरह से विद्यालय संचालित होने से बच्चों को लाभ नहीं मिलेगा. शिक्षक अपनी जिम्मेवारी को समझें और सही तरीके से विद्यालय का संचालन करें, समय पर स्कूल खुले और विद्यार्थियों को अनुशासित ढंग से पढ़ाया जाये.
प्रमुख ने कहा कि बीइइओ द्वारा प्रधानाध्यापक को जो परीक्षा डयूटी में भेजा गया है, यह विद्यालय हित में ठीक नहीं है. क्योंकि अप्रैल में स्कूल चलें, चलायें अभियान चलना है. जब प्रधानाध्यापक ही नहीं रहेंगे तो यह अभियान सफल कैसे होगा और मध्याह्न भोजन बंद होने से बच्चों की उपस्थिति पर भी बुरा असर पड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें