पाटन. जिला कृषि पदाधिकारी दीपक कुमार ने प्रखंड के राजहरा पंचायत से चना बीज का वितरण शुरू किया. इस अवसर पर प्रखंड के तीन पंचायत के 75 किसानों के बीच चना बीज उपलब्ध कराया गया. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा टीआरएफटी योजना के तहत चना बीज उपलब्ध कराया गया है. जिसे किसानों के बीच वितरण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि किसान चना की खेती करें. जिन किसानों को चना बीज दिया जा रहा है. उन किसानों द्वारा चना की खेती की गयी है या नही वे इसका स्वयं निरीक्षण करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों को चना बीज दिया जा रहा है. किसान इसका लाभ उठायें. इस क्रम में राजहरा पंचायत के खाम्ही, सतौवा के सतहे व रूदीडीह पंचायत के दीपौवा गांव के किसानों को बीच उपलब्ध कराया गया. मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेश पाठक, एटीएम प्रकाश रंजन समेत अन्य कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

