आइएएस अधिकारी अब इ-अवकाश मोबाइल एप से लेंगे छुट्टीआवेदन की स्वीकृति या अस्वीकृति की सूचना तत्काल मिल जायेगी सुनील चौधरीरांची : झारखंड के आइएएस अधिकारी अब अवकाश लेने के लिए मोबाइल एप इ-अवकाश का प्रयोग करेंगे. अवकाश पर जाने के लिए एप के जरिये आवेदन करना होगा. आवेदन की स्वीकृति या अस्वीकृति की सूचना तत्काल मिल जायेगी. एक अप्रैल 2016 से अब आइएएस अधिकारियों को इसी एप के माध्यम से छुट्टी के लिए आवेदन देना होगा. कार्मिक विभाग के सचिव ने 31 मार्च को ही राज्य के सभी आइएएस अधिकारियों को पत्र भेज कर एक अप्रैल से इस एप का प्रयोग करने का निर्देश जारी किया है. संचिका बनने पर होता है विलंबपत्र में कहा गया है कि आइएएस अधिकारियों के आकस्मिक अवकाश, उपार्जित अवकाश, मातृत्व अवकाश, पितृत्व अवकाश आदि के संबंध में लगातार आवेदन प्राप्त होते हैं. इन आवेदनों पर संचिका में कार्रवाई करते हुए सक्षम स्तर से अनुमोदन प्राप्त करने की प्रक्रिया है. इसमें अधिक समय लग जाता है तथा कई बार घटनोत्तर स्वीकृति प्राप्त की जाती है. पेपरलेस संस्कृति के लिए बनाया गया एपकार्मिक विभाग ने इसे पेपरलेस संस्कृति की ओर एक महत्वपूर्ण कदम बताया है. एप के प्रयोग के लिए 11 फरवरी को ही आइएएस अधिकारियों के निजी सचिव व आशुलिपिकों को प्रशिक्षण दिया गया था. साथ ही एप के प्रयोग के लिए यूजर मैनुअल तैयार कर कार्मिक विभाग की वेबसाइट पर डाल दिया गया है. फिलहाल यह एप एंड्राॅयड मोबाइल पर ही उपलब्ध है. इसमें आकस्मिक अवकाश व मुख्यालय छोड़ने की अनुमति लेने की सुविधा दी गयी है.
BREAKING NEWS
आइएएस अधिकारी अब इ-अवकाश मोबाइल एप से लेंगे छुट्टी
आइएएस अधिकारी अब इ-अवकाश मोबाइल एप से लेंगे छुट्टीआवेदन की स्वीकृति या अस्वीकृति की सूचना तत्काल मिल जायेगी सुनील चौधरीरांची : झारखंड के आइएएस अधिकारी अब अवकाश लेने के लिए मोबाइल एप इ-अवकाश का प्रयोग करेंगे. अवकाश पर जाने के लिए एप के जरिये आवेदन करना होगा. आवेदन की स्वीकृति या अस्वीकृति की सूचना तत्काल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement