पाटन(पलामू) : पाटन के सिक्की कला से कांके कला पथ व छतरपुर के चीरू से चहलाथन तक पथ का निर्माण कार्य होगा. इस पथ की लंबाई लगभग छह किलोमीटर है. दोनों पथों के निर्माण पर तीन करोड़, 63 लाख रुपये खर्च होंगे. इस पथ का निर्माण कार्य ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा कराया जा रहा है. सोमवार को सतारूढ़ दल के मुख्य सचेतक सह विधायक राधाकृष्ण किशोर ने पथ निर्माण कार्य की आधारशिला रखी.
इस मौके पर आयोजित समारोह में विधायक श्री किशोर ने कहा कि छतरपुर विधानसभा क्षेत्र आर्थिक दृष्टिकोण से पिछड़ा हुआ है. वित्त वर्ष 2015-16 में इस विधानसभा क्षेत्र में 40 किलोमीटर ग्रामीण सड़क निर्माण कार्य को स्वीकृति मिली है. सड़क निर्माण होने से विकास को गति मिलेगी. साथ ही आवागमन की सुविधा होने से आर्थिक प्रगति भी होगी.
विधायक श्री किशोर ने कहा कि उन्होंने यह लक्ष्य रखा है कि वर्ष 2019 तक छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण कराया जाये, ताकि इलाके का समेकित विकास हो सके. क्योंकि विकास की पहली शर्त सड़क ही होती है. वैसे सड़क जो जीर्णशीर्ण हैं, उनका भी मरम्मत करायी जायेगी.
मौके पर प्रशांत किशोर, छतरपुर प्रखंड अध्यक्ष नरेश यादव, हरेंद्र सिंह, मनोज गुप्ता, अशोक सोनी, सुरेंद्र यादव, आशीष सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.