18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रीय लोक अदालत में 74 हजार मामलों का हुआ निष्पादन

राष्ट्रीय लोक अदालत में 74 हजार मामलों का हुआ निष्पादन

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर वर्ष 2025 का अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान व विशिष्ट अतिथि न्यायमूर्ति सुरजीत नारायण प्रसाद ने दुमका से आनलाइन राज्य के सभी जिलों में राष्ट्रीय लोक अदालत का उदघाटन किया. इस दौरान राज्य के कई न्यायिक अधिकारी कार्यक्रम में आनलाइन जुड़े रहे. पलामू व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ. उदघाटन समारोह में पलामू के प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश राम शर्मा के साथ सिविल कोर्ट के सभी न्यायिक पदाधिकारी आनलाइन जुड़े रहे. राष्ट्रीय लोक अदालत में मामला निस्तारण को लेकर 12 पीठो का गठन किया गया था. सुलह समझौता के आधार पर 74 हजार से अधिक मामलों का निष्पादन किया गया. जबकि 153 करोड़ से अधिक सेटलमेंट हुआ. जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय लोक अदालत में बिजली विभाग के 300, कुटुंब न्यायालय के 36, मोटर एक्सीडेंट क्लेम केस के 15 मामलों का निष्पादन हुआ. मौके पर कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश संजीव कुमार दास, जिला व सत्र न्यायाधीश अखिलेश कुमार, राजकुमार मिश्रा, प्रतीक चतुर्वेदी, श्वेता ढींगरा ,आभाष कुमार, आयशा खान, मनोरंजन कुमार,सुशीला सोरेंग, रविशंकर पांडेय,सौरभ कुमार गौतम,सोनम विश्नोई, निशिकांत,कमल प्रकाश, समीरा खान, निर्भय प्रकाश, शंभू महतो, प्रज्ञेश निगम रश्मि चंदेल, कंज्यूमर फोरम के अध्यक्ष मोहम्मद नसरुद्दीन, स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता, सदर एसडीएम सुलोचना मीणा, हुसैनाबाद एसडीएम ओमप्रकाश गुप्ता, छतरपुर एसडीएम आशीष गंगवार, डालसा के सचिव राकेश रंजन,अधिवक्ता अमिताभचंद सिंह, संतोष कुमार पांडेय, वीणा मिश्रा, ज्ञानरंजन, वीर विक्रम वक्सराय, संजय कुमार सिन्हा, कुमार शिवाजी सिंह ,कुमारी नीतू सिंह ,रामचंद्र सिंह, राकेश कुमार मिश्रा, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, महिमा श्रीवास्तव, पुष्कर राज, कृपा शंकर दुबे,अधिवक्ता अजय कुमार पांडेय, संजीव कुमार सिंह के अलावा कई विभाग के पदाधिकारी व अन्य वादकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel