25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदाबह नदी के तट पर हुआ सदन का अंतिम संस्कार

पडवा (पलामू) : झाविमो नेता राजन मेहता के छोटे भाई संजीव मेहता उर्फ सदन मेहता का अंतिम संस्कार सोमवार को सदाबह नदी के तट पर किया गया. मुखाग्नि उसके बड़े पुत्र ने दी. सदाबह नदी के तट पर सतारूढ़ दल के मुख्य सचेतक सह विधायक राधाकृष्ण किशोर, पूर्व स्पीकर इंदर सिंह नामधारी, पूर्व मंत्री केएन […]

पडवा (पलामू) : झाविमो नेता राजन मेहता के छोटे भाई संजीव मेहता उर्फ सदन मेहता का अंतिम संस्कार सोमवार को सदाबह नदी के तट पर किया गया. मुखाग्नि उसके बड़े पुत्र ने दी.

सदाबह नदी के तट पर सतारूढ़ दल के मुख्य सचेतक सह विधायक राधाकृष्ण किशोर, पूर्व स्पीकर इंदर सिंह नामधारी, पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी, विधायक आलोक चौरसिया सहित कई लोग पहुंचे. सभी ने राजन मेहता से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी. घटना की निंदा करते हुए लोगों ने हत्या में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की भी मांग की.

मालूम हो कि रविवार को संजीव मेहता उर्फ सदन मेहता पडवा स्थित दुकान से अपने चिमनी भट्ठा पर जा रहे थे. इसी दौरान लठेया के पास अज्ञात लोगों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने पडवा मोड़ पर जाम किया था. इस दौरान गुस्साये भीड़ ने तीन सरकारी वाहन फूंक दिये थे. पुलिस पर पत्थरबाजी की थी. इसमें कई पुलिसकर्मियों को भी चोट लगी थी. इसके बाद पुलिस ने फायरिंग की थी, उसके बाद भी जाम नहीं हटा था. बाद में विधायक श्री किशोर की पहल पर डीसी के श्रीनिवासन व एसपी मयूर पटेल जामस्थल पर पहुंचे थे.

बताया गया कि एसपी ने भरोसा दिया है कि 24 घंटे के अंदर आरोपी की गिरफतारी होगी. उसके बाद लोगों ने जाम हटाया. साथ ही प्रभावित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने का भरोसा दिलाया गया.

दाह-संस्कार में नावाबाजार के जिप सदस्य अनुज कुमार भुइयां, पडवा के उप प्रमुख चंद्रेश्वर मेहता, झाविमो नेता प्रभात भुइयां, हाजी संजर नवाज, ईश्वरी पांडेय, मुखिया मेघनाथ मेहता, पंसस पंकज शर्मा, मनोज विश्वकर्मा, जटेश्वर महतो, कृष्णा दुबे, श्रीराम मेहता, उपेंद्र मिश्रा, वीरेंद्र, प्रमोद सोनी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें