Advertisement
ट्रांसपोर्टर के खिलाफ डीलर गोलबंद
हैदरनगर(पलामू) : सोमवार को प्रखंड के जविप्र के दुकानदारों की बैठक देवी धाम परिसर में हुई. बैठक की अध्यक्षता अजय राम ने की. बैठक में सभी दुकानदारों ने जन वितरण प्रणाली का अनाज दुकान तक पहुंचाने वाले ट्रांसपोर्टर पर मनमानी का आरोप लगाया. दुकानदारों ने कहा कि अनाज उठाव के समय ट्रांसपोर्टर दुकानदारों को गोदाम […]
हैदरनगर(पलामू) : सोमवार को प्रखंड के जविप्र के दुकानदारों की बैठक देवी धाम परिसर में हुई. बैठक की अध्यक्षता अजय राम ने की. बैठक में सभी दुकानदारों ने जन वितरण प्रणाली का अनाज दुकान तक पहुंचाने वाले ट्रांसपोर्टर पर मनमानी का आरोप लगाया. दुकानदारों ने कहा कि अनाज उठाव के समय ट्रांसपोर्टर दुकानदारों को गोदाम से भगा दिया करते हैं. अनाज को तौल कर देने के लिए भी तैयार नहीं होते हैं.
उन्होंने आरोप लगाया है कि ट्रांसपोर्टर प्रत्येक बैग से चावल निकाल कर रास्ते में बेच दिया करते हैं. कम अनाज होने की बात कहने पर दुकानदारों को गाली ग्लौज व अपशब्दों का प्रयोग भी करते हैं. दुकानदारों ने कहा कि कम अनाज मिलने पर उन्हें वितरण भी कम करना पड़ेगा. इस स्थिति में पंचायत प्रतिनिधि व ग्राहक दोनों से बात सुनना पड़ता है व चोर बनना पड़ता है.
उन्होंने इस समस्या के समाधान के लिए हुसैनाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी से मिलने का निर्णय लिया है. उन्होंने एसडीअो हुसैनाबाद को पत्र लिख कर गोदाम व ट्रांसपोर्टर द्वारा उचित वजन कर खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए उनसे मिलने का निर्णय लिया है. बैठक में सर्वसम्मति से जनवितरण प्रणाली दुकानदार संघ का गठन किया.
अध्यक्ष जितेंद्र पासवान, सचिव मृत्युंजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष मथुरा प्रसाद, उप सचिव श्यामदेव सिंह, कोषाध्यक्ष कपिलदेव मेहता के अलावा कार्यकारिणी समिति में अजय राम, अशोक राम, अखिलेश कुमार सिंह, प्रदीप कुमार, विजेंद्र कुमार सिंह व रमेश राम चुने गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement