Advertisement
मटपुरही में मध्याह्न भोजन खाकर 17 बच्चे हुए बीमार
बच्चों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है मेदिनीनगर : सदर थाना क्षेत्र के मटपुरही उत्क्रमित मध्य विद्यालय के 17 बच्चे मध्याह्न भोजन में मिला चावल खाकर बीमार पड़ गये. बीमार बच्चों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को स्कूल में मध्याह्न भोजन के तहत […]
बच्चों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है
मेदिनीनगर : सदर थाना क्षेत्र के मटपुरही उत्क्रमित मध्य विद्यालय के 17 बच्चे मध्याह्न भोजन में मिला चावल खाकर बीमार पड़ गये. बीमार बच्चों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को स्कूल में मध्याह्न भोजन के तहत चावल, दाल व चोखा दिया गया था, जिसे खाने के बाद कुछ बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी.
बच्चों का जी मचलने लगा. कुछ बच्चों को उल्टी होने लगी. इसके बाद शिक्षक व परिजनों ने मिल कर बच्चों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जो बच्चे बीमार हुए, उनमें धीरज उरांव, विकेश उरांव, सन्नी उरांव, पियूष, चंदन, प्रिया, रंजन शामिल है. यह सभी विद्यार्थी क्लास वन विद्यार्थी हैं और सभी मटपुरही के महादेव टोला के रहने वाले हैं.
बताया गया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक पंकज कुमार दुबे हैं. लेकिन आज वह स्कूल से नौ बजे ही अपने सहयोगी शिक्षक गायत्री देवी को चार्ज देकर निकल गये थे. विद्यार्थियों को मेन्यू के अनुसार भोजन भी नहीं दिया गया था. मेन्यू के अनुसार शुक्रवार को अंडा व फल देना था, लेकिन उसके बदले दाल,भात चोखा मिला था. जानकारी मिलने के बाद पलामू जिला शिक्षा अधीक्षक रामप्रसाद मंडल अस्पताल पहुंचे. उन्होंने बीमार बच्चों के इलाज पर समुचित ध्यान देने की बात कही.
इलाज के बाद मामले को देखेंगे : डीएसइ
डीएसई रामप्रसाद मंडल ने कहा कि अभी बच्चों का इलाज कराना प्राथमिकता है. बाद में मामले को देखेंगे कि इसमें किसी की लापरवाही तो नहीं है. सबको को मेन्यू के अनुसार भोजन देने को कहा गया है. वहां किस परिस्थिति में ऐसा नहीं हुआ. इस मामले की जांच होगी.
क्या कहते हैं चिकित्सक
सदर अस्पताल के डॉ मिथिलेश कुमार ने बताया कि बच्चों को फूड प्वाइजनिंग हुई है. सभी बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर है. इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement