Advertisement
आग लगा कर भाग रहे अपराधी को ग्रामीणों ने मार डाला
हुसैनाबाद (पलामू) : हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के बडेपुर पंचायत के मंगलडीह गांव में एक अपराधी ने घर में आग लगा दी. इससे गुस्साये ग्रामीणों ने उसे मार डाला. जानकारी के अनुसार सहियारा गांव निवासी कामेश्वर रजवार (40) सोमवार की रात मंगलडीह गांव निवासी केतार रजवार ,परदेशी रजवार , के घर में आग लगा दी. इसके […]
हुसैनाबाद (पलामू) : हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के बडेपुर पंचायत के मंगलडीह गांव में एक अपराधी ने घर में आग लगा दी. इससे गुस्साये ग्रामीणों ने उसे मार डाला. जानकारी के अनुसार सहियारा गांव निवासी कामेश्वर रजवार (40) सोमवार की रात मंगलडीह गांव निवासी केतार रजवार ,परदेशी रजवार , के घर में आग लगा दी. इसके बाद बुधन रजवार के खलिहान में रखे पुआल में आग लगा कर भाग रहा था. इसी क्रम में ग्रामीणों ने उसे चारों तरफ से घेर कर उसकी पिटाई कर दी.
इससे उसकी मौत हो गयी. इसकी सूचना मिलते ही हुसैनाबाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए हुसैनाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया. ग्रामीणों का कहना है की वह अपराधी प्रवृत्ति का था. वह पूर्व में भी वह इस तरह की घटना का अंजाम दे चुका है. मृतक के पिता लखदेव रजवार का कहना है कि उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं रहता था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement